CM कैंडिडेट पिछड़ा वर्ग से तो BJP SBSP का गठबंधन: स्वतंत्र, केशव मौर्य से मिले राजभर

Smart News Team, Last updated: Tue, 3rd Aug 2021, 3:55 PM IST
  • सुभासपा के अध्यक्ष और योगी सरकार के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने  बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात की है. इस मुलाकात को देखकर कायस लगाए जा रहे हैं कि राजभर फिर से एनडीए में शामिल हो सकते हैं. वहीं राजभर ने बीजेपी से गंठबधंन के लिए एक ऐसी शर्त रखी है जिस बीजेपी शायद ही पूरा करे.
मुख्यमंत्री पद के लिए पिछड़े वर्ग का उम्मीदवार हो तो बीजेपी के साथ हो सकता है गठबंधन- राजभर

लखनऊ. सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने मंगलवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद कयास लगाया जा रहा है कि ओपी राजभर जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर ओपी राजभर ने एक ऐसी शर्त रखी है जिसे बीजेपी शायद ही पूरा करे. क्योंकि ओपी राजभर ने कहा है कि अगर कोई भी पार्टी मुख्यमंत्री पद के लिए पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार को चुनेगी तो हम उसके साथ हैं. जहां बीजेपी उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर वोट मांगने में जुटी है ऐसे में ओपी राजभर की शर्त बीजेपी के लिए न मानने वाली ही लग रही है.

बता दें ओपी राजभर चाहते हैं कि जो पार्टी वंचित और पिछड़े लोगों के लिए सोचेगी हमारा दल उसके साथ है. इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा है कि प्रदेश में 52 फीसदी पिछड़ी आबादी लेकिन इनकी वोट लेकर नेता अपना राज करते हैं. हालांकि अब ये नहीं होगा कि वोट हमारा और राज तुम्हारा. अब ये होगा कि वोट हमारा होगा और राज भी हमारा होगा.

इसके साथ ही राजभर ने कहा कि मुलाकात को राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. मेरे बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के साथ पारिवारिक रिश्ते हैं और उन्हीं को कुछ काम था इसलिए हम साथ गए थे. ये एक शिष्टाचार मुलाकात थी इसके आगे राजभर ने कहा- देश पहले कृषि प्रधान था, अब जाति प्रधान देश है. हम पिछड़ी जाति से आते हैं. वह भी पिछड़ी जाति से आते हैं.

OP राजभर की UP बीजेपी अध्यक्ष से मुलाकात, 2022 में फिर गठबंधन को रखी ये शर्त

बता दें ओम प्रकाश राजभर बीजेपी से नाराज चल रहे हैं और पार्टी को लेकर बयान भी देते रहते हैं. हाल ही में ओपी राजभर ने कहा है कि इस बार प्रदेश में बीजेपी की सरकार नहीं आ सकती है. उत्तर प्रदेश विधासभा चुनाव के लिए बीजेपी के खिलाफ राजभर के साथ असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन और बाबू सिंह कुशवाहा की जन अधिकारी पार्टी सहित छोटे-मोटे 10 दलों ने मिलकर भागीदारी संकल्प मोर्चा भी बनाया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें