UP जनसंख्या नीति पर OP राजभर का बयान- नौकरी तो दे नहीं पा रहे और बात...

Smart News Team, Last updated: Sun, 11th Jul 2021, 8:55 PM IST
  • ओम प्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश जनसंख्या नीति 2021-30 को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार पर हमला बोला है. राजभर ने कहा कि जो सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रही है वह कह रही है 2 से अधिक बच्चे होने पर नौकरी नहीं देंगे.
सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश जनसंख्या नीति 2021-30 जारी कर दी है

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला है. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि यूपी की भाजपा सरकार जनसंख्या नीति के तहत वही काम करना चाहती है जो कांग्रेस की सरकार ने हम दो हमारे कानून के तहत किया था. बता दें कि उत्तर प्रदेश में 2021-2030 के लिए नई जनसंख्या नीति जारी हो गई है.

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने से पहले योगी सरकार को वंचित समाज को शिक्षित करना चाहिए. निशुल्क शिक्षा लागू करनी चाहिए. जब लोग शिक्षित होंगे तभी जनसंख्या नियंत्रण कानून को समझ पाएंगे. सीएम योगी पर निशाना साधते हुए राजभर ने कहा कि जो सरकार युवाओं को नौकरी नहीं दे पा रही है वो कानून ला रही है कि दो से अधिक बच्चे पैदा होंगे तो नौकरी नहीं देंगे.

UP जनसंख्या नई नीति पर सलमान खुर्शीद- BJP मंत्री बताएं, उनके कितने बच्चे नाजायज

राजभर ने कहा कि 15 अगस्त 2019 को भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आबादी नियंत्रण की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि जिनके परिवार छोटे हैं वो देश की तरक्की में योगदान कर सकते हैं. अब तीन साल बाद योगी जी को ख्याल आया है कि आबादी पर नियंत्रण के लिए कानून लाना होगा. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रनुख ने कहा कि सरकार बच्चे पैदा करने का 6 हजार देती है और नसबंदी कराने का 2 हजार देती है. योगी सरकार को 3 साल बाद इसलिए याद आया है क्योंकि जो अधिकारी बताते हैं वही मुख्यमंत्री करते हैं.

यूपी जनसंख्या नीति 2021-30 का CM योगी ने किया ऐलान, जानें फुल डिटेल्स

बता दें कि विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसंख्या नीति 2021-30 का विमोचन कर दिया है. इस दौरान सीएम योगी ने लाभार्थियों को सम्मान राशि देकर प्रोत्साहित भी किया है. सीएम योगी ने कहा कि दो बच्चों के बीच अंतराल होना चाहिए. दो बच्चों के बीच अंतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी है. सीएम ने कहा कि जनसंख्या नीति में समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. यूपी में प्रजनन दर घटाने की जरूरत है. बढ़ती जनसंख्या विकास में बाधक है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें