लखनऊ में थोड़ी राहत, अब कम हो रहे कोरोना के नए मामले, ये हैं ताजा आंकड़ें
- सोमवार को राजधानी लखनऊ में कोरोना के 1274 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई. आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 2915 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे. जबकि बीते 24 घंटें में 26 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा. आंकड़े बताते हैं कि सोमवार को कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई

लखनऊ- देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है. कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में लगातार तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सरकार और प्रशासन अलर्ट पर है. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को काबू नहीं किया जा सका है.
सोमवार को राजधानी लखनऊ में कोरोना के 1274 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई. आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 2915 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे. जबकि बीते 24 घंटें में 26 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा. आंकड़े बताते हैं कि सोमवार को कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई.
IIT कानपुर की रिसर्च में दावा- अक्टूबर में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर
बताते चलें कि शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से उत्तर प्रदेश में 372 लोगों की मौत हुई. जबकि कोरोना संक्रमण के 28076 नए मामलों की पुष्टि हुई. इस बीच राजधानी लखनऊ में लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त है, लेकिन कई इलाकों से लापरवाही की भी खबर आ रही है. जहां लोग कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. प्रशासन ऐसे लोगों की पहचान कर उससे सख्ती से पेश आ रही है.
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मायावती ने दी सलाह, संक्रमण रोकथाम के लिए व्यापक कदम उठाए सरकार
मेदांता लखनऊ में भर्ती कोरोना संक्रमित पूर्व मंत्री आजम खान की तबियत स्थिर
CM योगी ने किया ऐलान, बच्चों के लिए हर जिले में बनाया जाए पीडियाट्रिक आईसीयू
थाईलैंड की युवती की कोरोना से मौत केस में नया खुलासा- ये शख्स बुलाता था लखनऊ
कोरोना ने छीनी खुशियां, शादी को लखनऊ आए दूल्हे की मौत से मातम, सजाई गई चिता
अन्य खबरें
मेदांता में भर्ती कोरोना संक्रमित आजम खान की तबियत बिगड़ी, आईसीयू में शिफ्ट
थाईलैंड की युवती की कोरोना से मौत केस में नया खुलासा- ये शख्स बुलाता था लखनऊ
कोरोना ने छीनी खुशियां, शादी को लखनऊ आए दूल्हे की मौत से मातम, सजाई गई चिता
शिकायत से बचने को 15 वर्षीय ने की नाबालिग की हत्या, पुलिस के सामने कबूला जुर्म