लखनऊ : स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर बंटी-बबली ने की डेढ़ लाख की ठगी

Smart News Team, Last updated: Thu, 21st Jan 2021, 12:24 PM IST
  • निवेश के नाम पर डेढ़ लाख रुपये जमा करवाए, जब पीड़ित ने ब्याज मांगा तो उसे पता चला कि उसके साथ ठगी की गई है। पुलिस ने दंपती की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फाइल

लखनऊ : स्टॉक ट्रेडिंग कंपनी व मार्ट में निवेश के नाम पर बंटी-बबली ने एक व्यक्ति से 1.50 लाख रुपये ठग लिए। डीसीपी नॉर्थ के आदेश पर गाजीपुर पुलिस ने आरोपित दंपती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

2019 बैच के 150 में से 16 आईपीएस अफसर उत्तरप्रदेश को मिले

बाराबंकी के गांधीनगर इलाके में शशिकांत परिवार के साथ रहते हैं। उनके मुताबिक ब्लू धौ ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी व ब्लू मार्ट इंटरप्राइजेज कंपनी का ऑफिस देवपुरी प्लाजा नीलगिरी कॉम्प्लेक्स में है। कंपनी के संरक्षक और मैनेजर दिलीप शॉ और प्राधिकारी उनकी पत्नी अर्पिता गेरई हैं। कंपनी का मुख्य ऑफिस कोलकाता में है। शशिकांत के अनुसार वर्ष 2019 में उन्होंने कंपनी में संपर्क किया। बातचीत के बाद स्टॉक ट्रेडिंग व मार्ट खोलने के लिए 1 अगस्त 2019 को 1.50 लाख रुपये पांच प्रतिशत प्रतिमाह आकर्षक ब्याज के चलते निवेश किया था। तय वक्त पूरा होने पर शशिकांत ने ब्याज मांगा तो आरोपितों ने टालमटोल की। इसके बाद आरोपित दंपती ने कॉल रिसीव करना बंद कर दिया। पीड़ित ने छानबीन की तो पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। इस पर शशिकांत ने डीसीपी नॉर्थ रईस अख्तर से मिलकर मामले की शिकायत की। अब डीसीपी के आदेश पर गाजीपुर पुलिस ने मंगलवार को दिलीप शॉ और अर्पिता गेरई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें