लखनऊ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए 9 मार्च से होगा ऑनलाइन आवेदन, जानें डिटेल्स
- लखनऊ युनिवर्सिटी में इस बार प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एडमिशन लिया जाएगा. जिसके लिए 9 मार्च से आवेदन शुरू हो जाएंगे. इच्छुक स्टूडेंट ऑनलाइन फॉर्म को भर कर आवेदन कर सकते है. इसके अलावा इस बार प्रवेश परीक्षा के आवेदन शुल्क में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है.

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में इस साल प्रवेश परीक्षा के माध्यम से विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला लिया जाएगा. लखनऊ युनिवर्सिटी की प्रवेश समिति ने मंगलवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया. इसके साथ ही विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा से ही महाविद्यालयों में भी दाखिला होगा. प्रवेश परीक्षा के लिए नौ मार्च से आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आवेदन करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से ही फॉर्म भरे जाएंगे. इसके अलावा प्रवेश परीक्षा के लिए शुल्क में भी इस साल कोई बदलाव नहीं किया गया है.
विश्वविद्यालय में पिछले साल कोविड-19 के कारण मेरिट के आधार पर दाखिले हुए थे. लेकिन इस साल विद्यार्थियों का दाखिला फिर से प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ही लिया जाएगा. पीएचडी में इस बार नये अध्यादेश के आधार पर प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ही दाखिला होगा. इस नये अध्यादेश के तहत रेगुलर के अलावा पार्टम टाइम पीएचडी में भी दाखिला होगा. जिसमें लोग नौकरी के साथ ही अपनी पीएचडी भी पूरी कर सकेंगे.
लखनऊ में चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त लड़की गिरी, RPF की महिला सिपाही ने बचाई जान
विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा एलयूएमइटी के माध्यम से भी होगी. इसके अलावा स्नातक की प्रवेश परीक्षा एमसीक्यू प्रणाली से ली जाएगी. बीटेक में जेईई के स्कोर के आधार पर एवं एमबीए में कैट के स्कोर के आधार पर दाखिला होगा. इसके अलावा महाविद्यालय अपनी सहमति देकर लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा के माध्यम से हो अपने कॉलेजों में बच्चों का दाखिला ले सकते है. इसके अलावा मंडल के अन्य कॉलेज जो विश्वविद्यालय से जुड़े है. उन्हें भी यह सुविधा प्राप्त होगी.
CM योगी का राहुल पर निशाना, कांग्रेस के हंगामे पर बोले-चोर की दाढ़ी में तिनका
लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक की प्रवेश परीक्षा में आवेदन के लिए ओबीसी व जनरल के बच्चों को 800 रुपये देना होगा. इसके अलावा एससी व एसटी को 400 रुपये देना होगा. वहीं स्नातक प्रबंधन के लिए जनरल व ओबीसी के बच्चों को 1000 रुपये और एससी, एसटी को 500 रुपये देना होगा. इसके अलावा पीएचडी के फॉर्म के लिए जनरल व ओबसी के लोगों को 2000 एवं एससी एसटी को 1000 रुपये शुल्क देना होगा.
अन्य खबरें
टोपी पहने इंसान को गुंडा समझता है ढाई साल का बच्चा: CM योगी आदित्यनाथ
लखनऊ में CM योगी ने की 'मिशन शक्ति' की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक
यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का ट्वीट- ‘सस्ती बिजली के लिए संकल्पबद्ध’
महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए योगी सरकार ने की योजनाओं की शुरूआत