ओवैसी से चुनावी गठबंधन तोड़ BJP के साथ को बेताब ओम प्रकाश राजभर, बस ये शर्तें है
- सुहेलदेव भारतीय भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ने ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा बयान देते हुए कहा है की अगर भाजपा उनकी शर्तों को मानती है तो वो यूपी चुनाव 2022 के लिए भाजपा के साथ गठबंधन कर सकते हैं. ओपी राजभर के इस बयान के बाद उनके गठबंधन सहयोगी असदुद्दीन ओवैसी को बड़ा झटका लग सकता है.
लखनऊ. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के साथ गठबंधन तोड़कर यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा की नाव में सवार हो सकते हैं. लेकिन ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा के साथ गठबंधन के लिए कुछ शर्ते भी रखी हैं. ओम प्रकाश राजभर का कहना है कि जो भी राजनीतिक संगठन उनकी शर्तों को मानेगा वो उसके साथ आगामी विधानसभा चुनाव में उतरेंगे. उन्होंने कहा है कि भागीदारी संकल्प मोर्चा को जिस उद्देश्य से हमने बनाया, उसमें सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को लागू करना शामिल है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने रह गये हैं ऐसे में सियासी दल जोड़-तोड़ के समीकरणों में जुट गए हैं. अपना सियासी फायदे के लिए कई राजनीतिक पार्टियां आपस में गठबंधन करने में जुटी है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभार ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर भाजपा उनकी शर्तों को मान लेती है तो वो भाजपा के साथ गठबंधन कर सकते हैं. इससे पहले ओम प्रकाश राजभर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के साथ गठबंधन क्र भागीदारी संकल्प मोर्चा में कई राजनीतिक पार्टियों को जोड़ने में जुटे हुए थे.
BJP के गुमशुदा अखिलेश को सपा का जवाब, ट्वीटर पर लिखा- कहां लापता हो योगी जी महाराज
ये हैं शर्तें
सामाजिक समिति की रिपोर्ट हो लागू और जातीय जनगणना.
घरेलु बिजली बिल माफ किया जाये. एक सामान अनिवार्य और मुफ्त शिक्षा.
पुलिस कर्मचारियों की बॉर्डर सीमा समाप्त हो और अपने जिले में तैनाती की छूट मिले.
होमगार्ड, पीआरडी, और चौकीदार को पुलिस के समान सुविधाएं मिलें और पुरानी पेंशन बहाल की जाये.
अन्य खबरें
यूपी में बल्ब होल्डर के साथ फ्री में बांटे गए सिम, खुफिया एजेंसियां अलर्ट
यूपी में अब बिना थाने गए फोन पर मिनटों में होगी FIR, UPCOP ऐप का परीक्षण पूरा
क्लास में निकला नाग-नागिन का जोड़ा, यूपी के ‘टार्जन’ ने ऐसे बचाई छात्रों की जान
यूपी ग्राम स्वरोजगार स्कीम: बिजनेस को एक लाख लोन के साथ ये सुविधा भी देगी योगी सरकार