एयरपोर्ट पर घरेलू टर्मिनल के बाहर रेस्त्रां का शुभारंभ, यात्रियों को लेने-छोड़ने आने वालों को मिलेगी राहत
- चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर घरेलू टर्मिनल के बाहर रेस्त्रां का शुभारंभ. राज्य के न्याय एवं विधायी मंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को ऐयरब्लिस मल्टीकज़िन रेस्टोरेंट का फीता काटकर शुभारंभ किया. इससे पहले छोड़ने व लेने आने वालों के पास बैठकर बात करने की कोई सुविधा नहीं थी.
लखनऊ. चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर घरेलू टर्मिनल के बाहर रेस्त्रां का शुभारंभ हो गया. टर्मिनल के बाहर यह पहला रेस्त्रां है. इस रेस्त्रां में एक बार में 50 लोगों के बैठने की क्षमता है. राज्य के न्याय एवं विधायी मंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को ऐयरब्लिस मल्टीकज़िन रेस्टोरेंट का फीता काटकर शुभारम्भ किया. अडानी इंटरनेशनल ऐयरपोर्ट प्रशासन ने इस रेस्त्रां के संचालन के बारे में पहले ही बता दिया था.
इस रेस्त्रां से यात्रियों को छोड़ने व लेने आने वाले मित्रों, परिजनों को सहुलियत मिलेगी. वो कुछ टाइम यहां पर बैठकर अपना वक्त गुजार लेंगे. इस रेस्त्रां में एक वक्त में 50 लोगों के बैठने की क्षमता है. इससे पहले यदि कोई किसी को छोड़ने व लेने आता था तो उसे कुछ खाने के लिए कानपुर रोड तक जाना पड़ता था. लेकिन इस रेस्त्रां के खुल जाने से काफी राहत मिलेगी.
लखनऊ: तीन साल की मासूम के साथ रेप के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार
इस रेस्त्रां को करीब 300 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाया गया है. यह रेस्त्रां एयरपोर्ट पर स्व. चौधरी चरण सिंह की मूर्ति से कुछ दूरी पर मेट्रो स्टेशन के पास है इससे मेट्रो से एयरपोर्ट पहुंचने वाले यात्री व उसके छोड़ने आने वाला व्यक्ति कुछ समय बिता लेगा रेस्त्रां में बैठकर.
क्या-क्या है इस रेस्त्रां में:
मौजूदा समय घरेलू टर्मिनल के डिपार्चर में भूतल पर आठ सीटों वाला रेस्त्रां और बार है. पहले तल पर भी एक रेस्त्रां और बार है जो कि 30 लोगों के बैठने की क्षमता का है. ठीक उसी तरह इसमें भी रेस्त्रां के साथ बीयर बार भी है. आसपास के कई जिलों से लोग एयरपोर्ट पर अपने दोस्त या परिवार वालों को छोड़ने आते हैं. ऐसे में यदि फ्लाइट लेट हो जाती है तो उनका समय व्यतीत करना मुश्किल हो जाता है. इसके पहले बाहर एक छोटी सी कैंटीन थी जहां पर ज्यादातर ओला, उबर टैक्सी वाले ही चाय पीते थे. लेकिन इस कैंटीन के खुल जाने से लोगों को काफी आराम हो जाएगा.
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल 16 अक्टूबर का रेट: लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज में तेल महंगा
PNG पाइप फटने से लखनऊ के इंदिरा नगर व गोमती नगर के बड़े इलाके में सप्लाई ठप
JEE Advanced Result 2021: 279वीं रैंक पाकर लखनऊ की श्रेया तिवारी बनी सिटी टॉपर
लखनऊ में डेंगू- चिकनगुनिया मरीज का आंकड़ा 500 पार, इन घरेलू उपाय से करें बचाव