लखनऊ के चारबाग बस अड्डे से रुका बसों का संचालन, चालकों ने वेतन में कटौती बताई वजह

Smart News Team, Last updated: Sat, 3rd Jul 2021, 11:02 AM IST
  • संविदा कर्मी बस चालक और परिचालकों ने वेतन में कटौती के कारण बसों के संचालन को रोक दिया था. इस दौरान बसों का संचालन सुबह 6 बजे से 8 बजे तक दो घंटों के लिए बंद रहा. बस चालकों के विरोध के बाद नियमित चालकों को ड्यूटी पर भेजकर यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया.
संविदा कर्मी के वेतन के कटौती के कारण लखनऊ के चारबाग अड्डे पर बस संचालन रूका.

उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित चारबाग बस डिपो के चालक और परिचालकों ने शनिवार सुबह बसों को चलाने से इनकार कर दिया. इन चालकों और परिचालकों ने वेतन में कटौती के कारण बसों के संचालन को रोक दिया था. इस दौरान बसों का संचालन सुबह 6 बजे से 8 बजे तक दो घंटों के लिए बंद रहा.

इससे चारबाग बस अड्डे से गोरखपुर, प्रयागराज, और आगरा की ओर जाने वाली बसों का संचालन बंद हो गया. डिपो पर बसों के संचालन बंद होने से यात्री बस अड्डे पर ही भटकते रहे और बसों के फिर संचालित होने का इंतजार करते रहे. एआरएम अमर नाथ सहाय ने बताया कि दरअसल, इन तीन संविदा कर्मियों के वेतन से सौ-सौ रुपये की कटौती की गई है. इसका विरोध करते हुए संविदा कर्मियों ने बस चलाने से इंकार कर दिया. बसों का संचालन रुकने से धीरे धीर बस डिपो पर यात्रियों की भीड़ जमा हो गई.

लखनऊ: औरंगाबाद में जल्द करा सकेंगे फ्लैटों का रजिस्ट्रेशन, इस कारण रुका था काम

बस चालकों के विरोध करने पर बदले में नियमित बस चालकों और परिचालकों को बस ड्यटी पर भेजा गया. चालकों को ड्यूटी पर भेजकर यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया. सुबह 6 बजे से 8 बजे तक बसों का संचालन बंद रहा था. नियमित संचालकों के ड्यूटी पर आने के बाद बसों का संचालन दोबार शुरु हो गया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें