CBSE 12th बोर्ड रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों के लिए मौका, 16 अगस्त तक ऐसे बढ़वा सकते हैं मार्क्स
- सीबीएसई 12th बोर्ड रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों को एक और मौका दिया गया है. इसके जरिए असंतुष्ट छात्र-छात्राएं अपने अंकों में सुधार लाने के लिए अलग-अलग श्रेणियों में आवेदन कर सकते हैं.

लखनऊ. सीबीएसई द्वारा जारी किए गए 12 वीं के रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र छात्राओं को एक और मौका दिया गया है. बोर्ड ने 9 से 16 अगस्त तक अलग-अलग श्रेणियों में आवेदन मांगे हैं जिसके जरिये विद्यार्थी अपने नंबरों में सुधार ला सकते हैं. छात्रों की आपत्ति की जांच स्क्रीनिंग कमेटी करेगी. यदि छात्र का दावा सही होगा तो 9 से 16 अगस्त तक ही समस्या का निस्तारण कर दिया जाएगा. बोर्ड ने आपत्ति चार श्रेणियों में मांगी हैं. इसमें विद्यालय स्तर, रीजनल कार्यालय स्तर और बोर्ड कार्यालय स्तर पर अंकों के आधार पर समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
श्रेणी 1 में रिजल्ट में मिले अंकों से यदि छात्र संतुष्ट नहीं हैं तो उन्हें अपने स्कूल के प्रिंसिपल को आवेदन स्पष्ट कारणों के साथ देना होगा. परिणाम तैयार करने वाली कमेटी छात्र के बताए कारण के आधार पर जांच करेंगी. जांच के आधार पर ही तय होगा कि छात्र का आवेदन सही है या नहीं. श्रेणी 2 में अंकों के मूल्यांकन में गलती मिलने पर परिणाम समिति द्वारा स्कूलों को सूचित किया जाएगा. क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा इसमें निर्णय लेकर सुधार किया जाएगा. क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से ऐसे मामलों में मुख्यालयों को रिपोर्ट देनी होगी. विद्यालयों को स्कूल रिक्वेस्ट फॉर रिसोल्यूशन के माध्यम से आवेदन भेजना होगा. श्रेणी 3 में अंकों की गलत गणना और परिणाम अपलोड करने में हुई ग़लती की शिकायत पर जांच की जाएगी. इस जांच में सीबीएसई के सहायक सचिव, केन्द्रीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्राइवेट स्कूल प्रधानाचार्य और शिक्षा निदेशक स्तर के अधिकारियों को समिति में शामिल किया जाएगा.
Govt Job: वायु सेना में ग्रुप C के पदों पर भर्ती, नौकरी के लिए ऐसे करें अप्लाई
समय सीमा के आधार पर श्रेणी 1 में 9 से 11 अगस्त तक आवेदन किया जा सकेगा. 10 अगस्त से प्रक्रिया शुरू होगी और 13 अगस्त को समिति अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. श्रेणी 2 में 11 से 14 अगस्त तक आवेदन होंगे. 12 अगस्त से प्रक्रिया शुरू होगी और 16 अगस्त तक समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा.श्रेणी 3 में 10 से 12 अगस्त तक आवेदन किया जाएगा. 11 अगस्त से प्रक्रिया शुरू होगी और 14 अगस्त का निस्तारण किया जाएगा. सीबीएसई के सिटी को-आर्डिनेटर जावेद आलम खान ने बताया कि बोर्ड ने छात्र हित में कदम उठाया है. मूल्यांकन नीति में मिले अंकों से यदि कोई छात्र संतुष्ट नहीं है तो वह आवेदन कर सकता है. अच्छी बात यह है कि बोर्ड ने आवेदन निस्तारण की समय सीमा तय कर दी है. इसलिए छात्र उच्च शिक्षा के लिए जहां प्रवेश लेना चाहते हैं उससे पहले ही उनकी आपत्ति का निस्तारण कर दिया जाएगा.
अन्य खबरें
PM मोदी ने लॉन्च की उज्ज्वला योजना-2, बोले- चूल्हा नहीं अब घर में LPG स्टोव होना चाहिए
यूपी में जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए रिपोर्ट तैयार, जल्द CM योगी को सौंपने की तैयारी
Govt Job: वायु सेना में ग्रुप C के पदों पर भर्ती, नौकरी के लिए ऐसे करें अप्लाई
VIP अपने दम पर UP चुनाव लड़ेगी और फूलन देवी की प्रतिमा घर-घर पहुंचाएंगे- मुकेश सहनी