22 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की 7वीं खेप लेकर बोकारो से लखनऊ पहुंची एक्सप्रेस, जानें

Smart News Team, Last updated: Sat, 1st May 2021, 6:09 PM IST
  • ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो से लखनऊ पहुंच चुकी है. इस ऑक्सीजन एक्सप्रेस के 3 टैंकरों के जरिए 22 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लाया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, 8वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस रविवार को आएगी. इस बीच 9वीं रैंक 2 टैंकरों के साथ शनिवार को बोकारो रवाना किया गया.
ऑक्सीजन एक्सप्रेस के 3 टैंकरों के जरिए 22 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लाया गया.

लखनऊ- देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है. हॉस्पिटलों से लगातार ऑक्सीजन की खबरें आ रही है. इस बीच प्रदेश के लोगों के लिए राहत की खबर है. दरअसल, ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो से लखनऊ पहुंच चुकी है.

बता दें कि इस ऑक्सीजन एक्सप्रेस के 3 टैंकरों के जरिए 22 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लाया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, 8वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस रविवार को आएगी. इस बीच 9वीं रैंक 2 टैंकरों के साथ शनिवार को बोकारो रवाना किया गया.

UP में पहली से 12 वीं तक के सभी स्कूल बंद 10 मई तक बंद, नहीं होंगी ऑनलाइन क्लास

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में 18-44 साल वाले लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. फिलहाल, यह वैक्सीनेशन अभियान प्रदेश के 7 शहरों में चलाया जा रहा है. इन शहरों में लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली शामिल है. अभी इन्हीं 7 जिलों में 18 साल से ऊपर वालों को वैक्सीन लगाई जा रही है. बता दें कि इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हॉस्पिटल पहुंचकर वैक्सीनेशन का जायजा लिया.

मायावती की अपील- वैक्सीन प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए सभी सरकारें सहयोग करें

पेट्रोल डीजल 1 मई का रेट: लखनऊ, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज में नहीं बदले तेल के दाम

Ramadan 2021: यूपी के बड़े शहरों में 1 मई का रोजा समय, इफ्तार टाइम टेबल

कोरोना काल में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए हेल्दी डाइट संग अपनाएं ये तरीके, मिलेगा फायदा

मिशन संवेदना शुरू, कोरोना से मरने वालों को मुफ्त में शमशान ले जाएगा शव वाहन

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें