यूपी पंचायत चुनाव की अधिसूचना 15 फरवरी को हो सकती है जारी, मई तक चुनाव !
- पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह का कहना है कि पंचायत चुनाव के लिए 15 फरवरी तक अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. लगभग मार्च के अंतिम सप्ताह और अप्रैल के पहले सप्ताह में पंचायती चुनाव संपन्न करवा दिये जाएगें. इसके अलाव उन्होंने कहा है कि मई में जिला अध्यक्ष और ब्ल़़ॉक प्रमुख को करवाया जाएगा.

लखनऊ. पंचायत चुनावों को लेकर पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह का कहना है कि इसके लिए 15 फरवरी तक अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. लगभग मार्च के अंतिम सप्ताह और अप्रैल के पहले सप्ताह में पंचायती चुनाव संपन्न करवा दिये जाएगें. इसके अलाव उन्होंने कहा है कि मई में जिला अध्यक्ष और ब्ल़़ॉक प्रमुख को करवाया जाएगा. कोई भी पार्टी अपने सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ेगी बल्कि वो अपना प्रत्याशी उतारेगी जिसका पार्टी को समर्थन प्राप्त होगा.
पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि 15 फरवरी तक त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी हो जायेगी. मार्च के अंतिम सप्ताह से लेकर अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक पंचायत चुनाव संपन्न हो जायेंगे. मई तक जिला पंचायत अध्यक्षों और ब्लाक प्रमुखों की भी चुनावी प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. .
शर्मनाक: लखनऊ में नशे से धुत्त पिता ने अपनी बेटी को ही बना डाला हवस का शिकार
पंचायती राज मंत्री ने कहा है कि इस चुनाव को लेकर परिसीमन का कार्य पूरा हो चुका है. अब नये परिसीमन के आधार पर मतदान सूची तैयार की जा रही है जिसमें नए वार्डों का निर्मान किया जा रहा है. पंचायत चुनाव में आबादी के हिसाब से आरक्षण होगा जिसमें बीस जनवरी के बाद जिला पंचायत, ब्लाकों का आरक्षण तय किया जायेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि पार्टी ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके लिए पार्टी का सिंबल नहीं दिया जाएगा लेकिन समर्थित उम्मीदावारों को उतारा जाएगा.
यूपी में एक लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियों के पद खाली, इस साल होंगी भर्तियां
अन्य खबरें
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: रैना की शानदार पारी, पंजाब ने UP को 11 रनों से हराया
यूपी में एक लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियों के पद खाली, इस साल होंगी भर्तियां
शर्मनाक: लखनऊ में नशे से धुत्त पिता ने अपनी बेटी को ही बना डाला हवस का शिकार
यूपी IAS अधिकारियों की तैनाती में सरकार करेगी फेरबदल, नई जगह होंगे ट्रांसफर