लखनऊ के कोविड अस्पताल में मरीजों को नहीं होगी परेशानी, सेक्टर अफसर करेंगे मदद

Smart News Team, Last updated: Sat, 8th May 2021, 1:10 PM IST
  • डीएम ने मरीजों को सुविधा मुहैया कराने के लिए पूरे लखनऊ को 24 सेक्टर में बांटा है. कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पतालों में एडमिट कराने के लिए अब सेक्टर अधिकारी उनकी मदद करेंगे.
कोविड अस्पतालों में मरीजों को नहीं होगी परेशानी

लखनऊ: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते हर तरफ लोग परेशान हैं. कोविड अस्पतालों में बेड अवलेबल होने के बावजूद मरीजों को दाखिला लेने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी को देखते हुए डीएम ने मरीजों को सुविधा मुहैया कराने के लिए पूरे लखनऊ को 24 सेक्टर में बांटा है.

कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पतालों में एडमिट कराने के लिए अब सेक्टर अधिकारी उनकी मदद करेंगे. सेक्टर अधिकारी ये भी प्रयास करेंगे कि कोरोना पेशेंट को इलाज के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी न हो. लखनऊ के कुछ सेक्टरों के नाम, वहां के कोविड अस्पताल के सेक्टर अधिकारी का नाम और उनके फोन नंबर की सूची इस प्रकार है-

खतरा! बच्चे होंगे कोरोना की तीसरी लहर का शिकार, जानें कैसे करें उनकी सुरक्षा

माल सेक्टर- शंभू शरण, तहसीलदार महिलाबाद, फोन नंबर- 9454416507, प्रतिभा जायसवाल, खण्ड विकास अधिकारी, माल, फोन नंबर- 9454465464

मलिहाबाद सेक्टर- एसएचएम हॉस्पिटल, अजय राय, उप जिलाधिकारी, मलिहाबाद, फोन नंबर- 9454416492, संस्कृता मिश्रा, खण्ड विकास अधिकारी, मलिहाबाद, फोन नंबर- 9454465465

काकोरी सेक्टर- चरक हॉस्पिटल, किंग मेडिकल सेंटर, परवेज अंसारी चकबंदी अधिकारी, फोन नंबर- 6306762127, अमित त्रिपाठी, नायब तहसीलदार सदर, फोन नंबर- 9265020969

गोसाईगंज सेक्टर- टेंडर पॉम हॉस्पिटल, एडवांस न्यूरो एंड जनरल हॉस्पिटल, शताब्दी सुपर स्पेशियलिटी, संजीव गुप्ता, खण्ड विकास अधिकारी, गोसाईगंज, फोन नंबर- 9454465470, कमला प्रसाद, सहा. विकास अधिकारी, गोसाईगंज, फोन नंबर- 8948728185

BSP सुप्रीमो मायावती की अपील- दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र, हरियाणा से पलायन न करें

मोहनलालगंज सेक्टर- विद्या हॉस्पिटल, विकास कुमार, उप जिलाधिकारी, मोहनलालगंज, फोन नंबर- 9554416491, अजीत कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, मोहनलालगंज, फोन नंबर- 9454465471

नगराम सेक्टर- विनीत श्रीवास्तव, अधिशाषी अधिकारी, नगराम, फोन नंबर- 9415133793, रवींद्र कुंमार यादव, अवर अभियंता, ग्राम अभिवि, गोसाई गंज, फोन नंबर- 9415995297

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें