आरक्षित जमीनों पर बड़ी परियोजनाओं को लगाने का रास्ता साफ, अधिसूचना जारी
- यूपी में अब बड़ी परियोजनाओं के लिए आरक्षित जमीनों का इस्तेमाल किया जाएगा. योगी सरकार ने आरक्षित जमीनों को सामान्य जमीन से बदलने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी का अधिकार अब मंडलायुक्तों को दे दिया है. इस संबंध में अधिसूचना जारी हुई.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब बड़ी परियोजनाओं के लिए आरक्षित जमीनों का इस्तेमाल किया जाएगा. आरक्षित जमीनों पर बड़ी परियोजनाओं को लगाने का रास्ता साफ हो गया है. यूपी की योगी सरकार ने आरक्षित जमीनों को सामान्य जमीन से बदलने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी का अधिकार अब मंडलायुक्तों को दे दिया है. अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार ने इस संबंध में अधिसूचना को जारी कर दिया है.
दरअसल उत्तर प्रदेश के निवेश को बढ़ाने के लिए योगी सरकार जमीन की आसानी से व्यवस्था कराना चाहती है. इसके लिए सरकार ने आरक्षित जमीनों पर बड़ी परियोजनाएं लगाने की सुविधा देने के लिए राजस्व संहिता में व्यवस्था की है. ये योगी सरकार की ओर से उठाया गया एक अच्छा कदम है.
UP पुलिस का डिजीटल चक्रव्यूह, अश्लील वीडियो देखने वालों पर कसेगा शिकंजा
आपको बता दें कि इन परियोजनाओं को अगर आरक्षित जमीनों पर शुरू करना है तो इसके एवज में उतनी की सामान्य जमीन को आरक्षित करने की अनुमति मंडलायुक्त द्वारा दी जाएगी.
पीएम आवास योजनाः लाभार्थी के पास मिला दूसरा फ्लैट तो किया जाएगा आवंटन निरस्त
राजस्व विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में इस व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. इस तरह के सभी प्रस्तावों को मंडल स्तर पर निपटाया जाएगा, ताकि बड़ी परियोजनाएं लगाने का रास्ता साफ हो सके.
अन्य खबरें
लखनऊ: योगी सरकार ने राज्य के सात आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला. देखें सूची
लखनऊ सर्राफा बाजार 12 फरवरी का रेट : सोना चांदी हुआ सस्ता, जानें आज का मंडी भाव
पेट्रोल डीजल 12 फरवरी का रेट: लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर, आगरा में बढ़े दाम
लखनऊ: थाने के सामने सरिये से लदी गाड़ी पलटी, सिपाही के वजह से बाल-बाल बचे राहगीर