पीसीएस प्री-2020 का संशोधित परिणाम जारी, कई अभ्यार्थियों को लगा झटका

Smart News Team, Last updated: Wed, 25th Nov 2020, 12:51 PM IST
  • पीसीएस प्री परीक्षा-2020 के परिणाम निरस्त करते हुए संशोधित परिणाम आयोग ने जारी कर दिया है. संशोधित परिणाम में 5,535 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग

लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से बीती 21 नवम्बर को जारी पीसीएस प्री-2020 का परिणाम तकनीकी खामी होने के कारण गलत जारी हो गया था. मामला पकड़ में आने के बाद पीसीएस प्री परीक्षा-2020 के परिणाम निरस्त करते हुए संशोधित परिणाम आयोग ने जारी कर दिया है. पूर्व में जारी परिणाम में 5,393 अभ्यर्थी प्री परीक्षा में सफल घोषित किए गए थे. वहीं, संशोधित परिणाम में 5,535 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है.

दो पदों श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी में तकनीकी खामी के कारण पीसीएस प्री-2020 के परिणाम गलत जारी हो गए थे. श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी पद के विज्ञापन में अंकित पद क्रमांक तथा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में प्रदर्शित पद क्रमांक में भिन्नता होने से परिणाम में त्रुटि हुई. बाल विकास परियोजना अधिकारी के 9,67 अभ्यर्थी अर्हता पूरी नहीं करने की वजह से बाहर हुए हैं.

यूपी: 'लव जेहाद' पर विधेयक शीतकालीन सत्र में संभव

वहीं, श्रम प्रवर्तन अधिकारी पद की पूर्व में चयनित सूची से 139 अभ्यर्थी अर्हता पूरी नहीं करने की वजह से बाहर हो गए हैं. 25 अभ्यर्थी कटऑफ की वजह से बाहर हुए हैं. प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 का पूर्व में घोषित परिणाम निरस्त होने से 1,131 अभ्यर्थियों को झटका लगा है. वहीं, संशोधित परिणाम का लाभ 1,481 अभ्यर्थियों को मिला है.

71 हजार महिलाएं ड्रेस सिलाई के माध्यम से रोजगार से जुड़ेंगी

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें