रामजन्म भूमि की पवित्र मिट्टी को लोग ले जा सकेंगे अपने घर, बस करना होगा ये काम

Smart News Team, Last updated: Sat, 10th Apr 2021, 2:14 PM IST
अयोध्या से श्री राम जन्मभूमि की पवित्र मिट्टी भक्त अपने घर ला सकते हैं. लोगों की डिमांड पर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट राम भक्तों को यह सौगात उपलब्ध करवा रहा है. इसके लिए ट्रस्ट ने राम रजकण को लोगों के ले जाने के लिए छोटे-छोटे डिब्बों में पैक करवाया है.
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट रामलला की जन्मभूमि की पवित्र मिट्टी उपलब्ध करवा रहा है.

लखनऊ. अयोध्या से श्री राम जन्म भूमि की पवित्र मिट्टी को लोग अपने घर ला सकते हैं. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट रामलला की जन्मभूमि की पवित्र मिट्टी उपलब्ध करवा रहा है. इसके लिए ट्रस्ट ने राम रजकण को लोगों के ले जाने के लिए छोटे-छोटे डिब्बों में पैक करवाया है. आपको बता दें कि यह राम जन्मभूमि रजकण उन्हीं लोगों को मिलेगी जो राम लला के दर्शन के बाद दर्शन मार्ग पर बने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय में रजकण के लिए संपर्क करेंगे.

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय व्यवस्थापक श्रीप्रकाश गुप्ता ने बताया कि रामलला के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु ट्रस्ट कार्यालय में भगवान श्री राम की जन्मभूमि की मिट्टी की डिमांड करते है.उसी डिमांड को देखते हुए ट्रस्ट ने निर्णय लिया है कि वह छोटे-छोटे पैक में राम जन्मभूमि रजकण को रामलला के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराएगा जिसे लोग अपने साथ घर लेकर जा सकें.

UP सरकार गोपालक योजना में दे रही अपना बिजनेस शुरू करने के लिए पैसा,जानें डिटेल्स

जानकारी के अनुसार राम जन्मभूमि के 2.77 एकड़ भूमि की 40 फिट गहरी मिट्टी को नींव के लिए हटाने का काम किया गया था. राम जन्मभूमि की पवित्र मिट्टी को राम जन्मभूमि परिसर और राम सेवक पुरम में सुरक्षित रखा गया था. अब लोगों की डिमांड पर उसी पवित्र मिट्टी को भक्तों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है.

UP बोर्ड परीक्षा 2021 में कोरोना संक्रमित छात्र कैसे देंगे एग्जाम, जानें नियम

गौरतलब है कि हिंदू धर्म में राजकरण का बड़ा महत्व बताया गया है. इसमें देव स्थान का राजकण आध्यात्मिक दृष्टि से विशेष महत्व रखता है. इसीलिए लोग राम जन्म भूमि की पवित्र मिट्टी की डिमांड कर रहे हैं. राम भक्तों की डिमांड पर ट्रस्ट ने उन्हें यह सौगात दी है कि वे राम जन्मभूमि की रजकण को अयोध्या से अपने घर ला सकते हैं और उसकी पूजा कर सकते हैं. 

बिहार में लॉकडाउन के संकेत! नीतीश सरकार ने प्रतिबंधों के साथ बढ़ाई सख्ती

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें