आसमान छूते दाम: सिर्फ 18 महीने में पेट्रोल 36 तो डीजल की 26 रूपये प्रति लीटर कीमत बढ़ी
- पेट्रोल व डीजल के दामों में शनिवार को लगातार चौथे दिन 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद बीते 18 महीने के अंदर ही पेट्रोल के दाम 36 रुपये लीटर बढ़ गए हैं तो डीजल के 26.58 रुपये लीटर महंगा हो गया. आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.97 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

लखनऊ. देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. पेट्रोल डीजल की कीमतें आसमान छूने लगी हैं. शनिवार को पेट्रोल व डीजल के दामों में लगातार चौथे दिन 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद बीते 18 महीने के अंदर ही पेट्रोल के दाम 36 रुपये लीटर बढ़ गए हैं तो डीजल के 26.58 रुपये लीटर महंगा हो गया है. सरकारी तेल कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107.24 रुपये प्रति लीटर हो गई है, वहीं डीजल 95.97 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से आम जनता काफी परेशान नजर आ रही है. जानकारी अनुसार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़ रहे हैं जिसका असर यहां भी यहां भी देखने को मिल रहा है. देश के सभी बड़े शहरों में आज पेट्रोल 100 के पार जा चुका है तो वहीं एक दर्जन से अधिक राज्यों में डीजल 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक बिक रहा है. मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत 113.12 रुपये और डीजल 104.00 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है वहीं कोलकाता पेट्रोल 107.78 रुपये और डीजल 99.08 रुपये प्रति लीटर है, चेन्नई में पेट्रोल 104.22 रुपये और डीजल 100.25 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
यूपी चुनाव से पहले सपा, BSP और कांग्रेस को झटका, कई पूर्व MLA बीजेपी में शामिल
क्या बोले पेट्रोलियम मंत्री?
पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह ने शुक्रवार को कहा कि वाहन ईंधन पर उत्पाद शुल्क कटौती ‘अपने पैर पर कुल्हाड़ी’ मारने के समान होगी. उनसे जब पूछा गया था कि क्या सरकार उपभोक्ताओं पर बोझ कम करने के लिए टैक्स में कटौती करेगी, तो मंत्री ने जवाब में कहा कि मैं वित्त मंत्री नहीं हूं इसलिए इसका जवाब देना उचित नहीं होगा, जो 32 रुपये प्रति लीटर हम जुटा रहे हैं उससे हम कल्याण योजनाएं भी चला रहे हैं. इनमें एक अरब टीकाकरण भी शामिल है. उन्होंने आगे कहा कि पेट्रोल और डीजल पर लिए जा रहे टैक्स की मदद से सरकार कोरोना काल में निशुल्क वैक्सीन, मुफ्त अनाज का इंतजाम कर रही है. कई अन्य सरकारी योजनाओं के लिए भी मदद दी जा रही है.
अन्य खबरें
छत्तीसगढ़ से जयपुर Zoo लाया गया चार सींगों वाला दुर्लभ प्रजाति का हिरण
नाम सही कराने दो साल दफ्तर रगड़ता रहा एड़ियां, 1 घंटे में ऐसे हुआ काम
रेलवे का तोहफा: रांची-हावड़ा रूट पर दौड़ेगी भारत की सबसे तेज वंदे भारत ट्रेन
यूपी चुनाव से पहले सपा, BSP और कांग्रेस को झटका, कई पूर्व MLA बीजेपी में शामिल