सरकारी पेंच में अटका पिंक टॉयलेट का काम
- लखनऊ में महिलाओं के लिए बनने वाले 74 पिंक टॉयलेट का काम सरकारी महकमों की एनओसी की पेंच में फस गया है. नगर अभियंताओं की ओर से कई-कई बार संबंधित विभाग को पत्र लिखे जा चुके हैं.
लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महिलाओं के लिए बनने वाले 74 पिंक टॉयलेट का काम सरकारी महकमों की एनओसी की पेंच में फस गया है. वहीं लगभग 74 पिंक टॉयलेट में से 29 का काम भी पूरा हो होने वाला है. ऐसे में जब लोक निर्माण, रेलवे, पुरात्तव विभाग को दो पत्र लिखे जाने के बाद भी जब एनओसी नहीं दी तो नगर निगम ने बिना इसके ही पिंक टॉयलेट का काम शहर में शुरू करा कर विभाग को जानकारी भेज दी.
गौरतलब है कि सेफ सिटी परियोजना के तहत 74 स्थानों पर पिंक टॉयलेट बनाने पर 7.75 करोड़ रुपये खर्च होंगे. टॉयलेट बनाने के लिए शहर में जिन भी स्थानों को चिह्नित किए गए हैं, उनमें से ज्यादातर पर निर्माण स्थान को लेकर पीडब्लूडी, एनएचएआई, एएसआई, रेलवे की मंजूरी की जरूरत थी. नगर निगम ने डेढ़ महा के भीतर दो बार पत्र भेजे, लेकिन कई विभागों ने लापरवाही करते हुए फिर भी एनओसी जारी नहीं की, जबकि यह काम सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में शामिल है.
परिषदीय शिक्षक अंतर जिला तबादले को फिर से लिए जाएंगे आवेदन
वहीं मामले को लेकर मुख्य अभियंता नगर निगम मनीष कुमार सिंह का कहना है कि नगर अभियंताओं की ओर से कई-कई बार संबंधित विभागों को पत्र लिखे जा चुके हैं. इसके बाद भी एनओसी नहीं मिल रही है. जिससे समस्या आ रही है.
बकाया हाउस टैक्स ना जमा होने पर लखनऊ नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, 95 दुकानें सील
अन्य खबरें
लखनऊ में प्रदूषण का बढ़ता स्तर, जिलाधिकारी ने की क्षेत्रीय अधिकारी पर कार्रवाई
फर्जी कागजात बनवाकर चोरी की गाड़ियां बेचने वाला गिरोह गिरफ्तार
KGMU में अब कोबाल्ट ब्रेकी थेरपी से होगा कैंसर का इलाज
CM योगी ने 896 PAC जवानों को दिवाली से पहले दी सौगात, डिमोशन का आदेश वापस