दोस्ती पर कलंक! पति के दोस्त ने रेप करते हुए बनाया वीडियो फिर किया ये गंदा काम
- दोस्त की पत्नी को ब्लैकमेल करके आरोपी बबलू ने 6 महीने तक उसका साथ रेप किया. इस घिनौने काम से परेशान महिला ने यह बात अपने पति को बताई जिसके बाद पीड़िता और उसके पति ने आरोपी बबलू के खिलाफ गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महिला को ब्लैक मेलिंग करके लगातार 6 महीने तक दुराचार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. महिला के साथ दुराचार उसके पति का दोस्त कर रहा था. महिला के पति ने आरोपी दोस्त पर मुकदमा दर्ज करा दिया. गोमती नगर थाने की पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश डाल रही है.फिलहाल आरोपी बबलू फरार चल रहा है.
पीड़ित महिला का पति पेशे से एक प्लंबर है. महिला और उसका पति हुसडिया के निवासी है. महिला का पति काम के सिलसिले में बस्ती गया था. इसी दौरान उसके पति का दोस्त बबलू महिला के घर पहुंचा. महिला को अकेले पाकर प्लंबर के दोस्त बबलू ने उसके साथ दुराचार किया. आरोपी बबलू ने दुराचार का वीडियो अपने मोबाइल फोन पर भी बना लिया.
UP सरकार गोपालक योजना में दे रही अपना बिजनेस शुरू करने के लिए पैसा,जानें डिटेल्स
महिला का आरोप है कि बबलू ने इस वीडियो से ब्लैकमेल करके उसके साथ 6 महीने तक दुराचार किया. पीड़ित महिला बताती है कि आरोपी बबलू कई बार दुराचार उसकी बेटी के सामने भी किया . लगातार दुराचार को झेल रही महिला ने अंत में अपने पति से दुराचार के बारे में बताया.
UP बोर्ड परीक्षा 2021 में कोरोना संक्रमित छात्र कैसे देंगे एग्जाम, जानें नियम
पीड़ित महिला और उसके पति ने इस दुराचार की शिकायत लखनऊ के गोमती नगर थाने में दर्ज कराया. एसीपी श्वेता श्रीवास्तव ने पीड़ित महिला और पति के शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है. एसीपी ने आरोपी बबलू की तलाश में पुलिस की टीम को सीतापुर भेज दिया.
नॉन कोविड अस्पताल में भी होगा कोरोना संक्रमितों का इलाज, लखनऊ DM ने दिए निर्देश
अन्य खबरें
UP सरकार गोपालक योजना में दे रही अपना बिजनेस शुरू करने के लिए पैसा,जानें डिटेल्स
UP बोर्ड परीक्षा 2021 में कोरोना संक्रमित छात्र कैसे देंगे एग्जाम, जानें नियम
नॉन कोविड अस्पताल में भी होगा कोरोना संक्रमितों का इलाज, लखनऊ DM ने दिए निर्देश