PM Kisan: 2 करोड़ किसानों का पैसा राज्य सरकार ने रोका, इसमें आपका नाम तो नहीं
- 2 करोड़ किसानों का पेमेंट राज्य सरकारों द्वारा रोक दिया गया है. 13 जुलाई 2021 तक केंद्र सरकार के पास 12.30 करोड़ लोगों के डेटा रीसीव किया जा चुका है. जबकि 2.77 करोड़ किसानों के आवेदन में कुछ गलतियों के कारण इसे रोका गया है.
_1603901866824_1603901887455_1626245878398.jpg)
पीएम किसान योजना के तहत किसानों की अगली किस्त अगस्त-नवंबर तक किसानों के खातों में आने वाली है. लेकिन इस अच्छी खबर के साथ एक बुरी खबर ये भी है 2 करोड़ किसानों का पेमेंट राज्य सरकारों द्वारा रोक दिया गया है. 13 जुलाई 2021 तक केंद्र सरकार के पास 12.30 करोड़ लोगों के डेटा रीसीव किया जा चुका है. जबकि 2.77 करोड़ किसानों के आवेदन में कुछ गलतियों के कारण इसे रोका गया है. क्योंकि आवेदन को ठीक करना है.
वहीं, करीब 27.50 लाख किसानों का ट्रांजैक्शन फेल हो चुका है तो 31.63 लाख लोगों का आवेदन पहले ही लेवल पर रद्द किया जा चुका है. पीएम किसान पोर्टल के ताजा आंकड़ों के मुताबकि उत्तर प्रदेश के 2.84 करोड़ किसानों के डेटा में करेक्शन होने बाकी हैं. वहीं ऐसे किसानों की संख्या कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, असम और झारखंड में अधिक है.
लखनऊ की नक्षत्रशाला ने लाइव दिखाया मंगल और शुक्र ग्रह के पास आने का नजारा
इसके साथ ही राज्यों को ये शिकायत मिली है कि पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ अपात्र किसान भी उठा रहे हैं. ऐसे किसानों पर सरकारों ने शिकंजा कसना भी शुरू कर दिया है. गलत तरीके से पैसा लेने वाले तमिलनाडु, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और हिमाचल प्रदेश के आयकारदाता किसानों से सबसे ज्यादा पैसे की वसूली की गई है.बहुत से ऐसे किसानों के नाम हटा दिए गए हैं. सत्यापित आवेदनों में कई तरह की गलतियां पाने के कारण किस्त की रकम ट्रांसफर नहीं हो पा रही.
अन्य खबरें
लखनऊ की नक्षत्रशाला ने लाइव दिखाया मंगल और शुक्र ग्रह के पास आने का नजारा
RTPCR रिपोर्ट के बिना कांवड़ यात्रा में एंट्री नहीं, CM योगी का निर्देश
योगी सरकार के जनसंख्या नियंत्रण बिल को मायावती ने बताया चुनावी स्वार्थ
राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक 14 जुलाई से, जन्मभूमि कार्यशाला की होगी शुरुआत