अयोध्या के दीपोत्सव का हिस्सा बनेंगे PM मोदी, CM योगी करेंगे दीप प्रज्ज्वलित

Smart News Team, Last updated: Sat, 7th Nov 2020, 11:15 AM IST
  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि दीपोत्सव-2020 के दौरान प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएं. मुख्यमंत्री खुद श्रीराम जन्मभूमि पहुंच कर रामलला के दर्शन करेंगे और वहां दीप प्रज्ज्वलित करेंगे.
फाइल

लखनऊ: रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के बाद होने जा रहे दीपोत्सव-2020 में पहली बार पीएम मोदी भी वर्चुअल रीति से शामिल होंगे. प्रधानमंत्री राज्यभिषेक समारोह के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग से 13 नवंबर को अयोध्यावसियों को संबोधित भी करेंगे. जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं.

वहीं, सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने दीपावली के अवसर पर अयोध्या में दीपोत्सव-2020 को पूरी भव्यता के साथ सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि दीपोत्सव-2020 के दौरान प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएं. मुख्यमंत्री खुद श्रीराम जन्मभूमि पहुंच कर रामलला के दर्शन करेंगे और वहां दीप प्रज्ज्वलित करेंगे.

7 नवंबर: लखनऊ कानपुर आगरा वाराणसी मेरठ में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल

सीएम योगी शुक्रवार को लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर बैठक में दीपोत्सव-2020 की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि दीपोत्सव-2020 के अवसर पर राम की पैड़ी पर 5.51 लाख दीप प्रज्ज्वलित किए जाएं. जिससे भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या दीपों के प्रकाश से पूरी तरह आलोकित हो जाए.

UP के स्कूलों में उर्दू के तर्ज पर होगी संस्कृत के शिक्षकों की भर्ती

मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपोत्सव के दृष्टिगत अयोध्या में स्वच्छता का विशेष अभियान संचालित किया जाए. दीपोत्सव के कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाए. यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी लोग मास्क अवश्य लगाएं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें