अक्टूबर के पहले सप्ताह हो सकता है पीएम मोदी का लखनऊ दौरा, पहले सिंतबर में था कार्यक्रम

Sumit Rajak, Last updated: Thu, 23rd Sep 2021, 4:53 PM IST
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 26 सितंबर का लखनऊ दौरा को बदलाव कर दिया है. अब यह दौरा अक्टूबर के पहले हफ्ते में हो सकता है. इससे पहले 28 सितंबर को तारीख में बदलाव किया गया था. मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी लखनऊ दौरा के दौरान आर्नव कॉन्क्लेव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस महीना 14 सितंबर को पीएम मोदी ने अलीगढ़ से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत किया. अलीगढ़ दौरा के दौरान उन्होनें राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर एक यूनिवर्सिटी का आधारशिला भी रखा था.
फाइल फोटोःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आने वाले विधानसभा को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार यूपी का दौरा कर रहे हैं .पीएम मोदी के 26 सितंबर का लखनऊ दौरा को बदलाव कर दिया है. अब यह दौरा अक्टूबर के पहले हफ्ते में हो सकता है . पीएम मोदी ने इसी महीने 14 सितंबर को अलीगढ़  से उत्तर प्रदेश चुनाव अभियान की शुरुआत किया. बता दें कि पीएम मोदी का दूसरा दौरा 26 सितंबर को लखनऊ  में  होने वाला था. उसके बाद इस दौरे की तारीख में बदलाव करके 28 सितंबर कर दी गई थी. पीएम मोदी अब यह दौरा अक्टूबर के पहले हफ्ते में आ सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार  पीएम मोदी लखनऊ दौरा के दौरान आर्नव कॉन्क्लेव कार्यक्रम मे शिरकत करेंगे.  

प्रधानमंत्री का विदेश दौरा होने के कारण लखनऊ दौरा में बदलाव किया गया है. नगर विकास विभाग के मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी अक्टूबर के पहले हफ्ते  में लखनऊ आएंगे. उस दौरान अरनव कॉन्क्लेव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. साथ ही जनता को संबोधित करेंगे.  बता दें कि पीएम मोदी ने 14 सितंबर अलीगढ़ दौरे के दौरान उन्होंने राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर एक यूनिवर्सिटी का नीव रखा.

 

सीएम योगी ने लखनऊ भाजपा मुख्यालय में पीएम मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता उत्तर प्रदेश के प्रभारी नेता बहुत गंभीर है. इस दौरान पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के अलावा देश के कई राज्यों का भी दौरा कर रहे हैं.केंद्रीय खेल मंत्री और सह चुनाव अनुराग ठाकुर के युवा वोटरों को जोड़ने का काम मिला है. इसके साथ आईटी विभाग का जिम्मेदारी भी उन्हीं के पास रहेग. इसके साथ ही खेल मंत्री प्रिंट  इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया में चलने वाली चुनावी कैंपेन की जिम्मेदारी भी खेल मंत्री और सर चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर के पास रहेगा.

गौरतलब है कि अनुराग ठाकुर के अलावा खेसा प्रभारियों को उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव के जिम्मेदारी को सौंपा गया है. राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर को गोरखपुर क्षेत्र, सरोज पांडे को काशी क्षेत्र, हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को पश्चिमी क्षेत्र का चुनाव प्रभारी,,अन्नपूर्णा देवी को कानपुर क्षेत्र, अर्जुन राम मेघवाल को बृज क्षेत्र और केंद्रीय मंत्री शोभा कारणदलजे को अवध क्षेत्र का चुनाव प्रभारी बनाया गया है.

 

पेट्रोल डीजल 23 सितंबर का रेट: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा, गोरखपुर, प्रयागराज में दाम स्थिर, मेरठ में आई कमी

15 दिन पहले बुक करें टिकट और आधे किराए में लें हवाई सफर का मजा

42 साल पुराने मुकदमे में सपा सरकार में मंत्री रहे रविदास मेहरोत्रा भगोड़ा घोषित

मलाइका को चिकने लड़के तो मिलिंद सोमन को नहीं पसंद ऐसी लड़कियां, शो में खुले कई राज

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें