कुछ ही देर में पहुचेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
- प्रधानमंत्री लखनऊ से हेलीकॉप्टर में अयोध्या के लिए रवाना होंगे

अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए विशेष विमान से लखनऊ एयरपोर्ट पर विशेष विमान से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ ही देर में पहुँचने वाले हैं। यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा अयोध्या रवाना होंगे पीएम मोदी।
लंबी प्रतीक्षा के बाद आज राम मंदिर निर्माण का काम शुरू होगा और इसके लिए भूमि पूजन करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे। दिल्ली से रवाना हो चुके प्रधानमंत्री विशेष विमान से 10:35 पर लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड करेगें और उसके बाद वहां आला अधिकारी उनकी अगुवाई करेंगे। 10:40 पर प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से अयोध्या के लिए रवाना होंगे इस दौरान लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अयोध्या में आज 12 बजकर 15 मिनट और 15 सेकंड पर राम मंदिर का भूमिपूजन करेंगे। भगवान श्रीराम ने अभिजित मुहूर्त में जन्म लिया था और उसी मुहूर्त में आज मंदिर के लिए भूमिपूजन होने जा रहा है। राज्यपाल आनंदी बेन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख भागवत समेत कई विशिष्ट हस्तियां इसकी साक्षी बनेंगी।
अन्य खबरें
लखनऊ: बीएड प्रवेश परीक्षा 9 अगस्त को, सोशल डिस्टेंस का रखा जायेगा विशेष ध्यान
योगी जी कब रुकेगा ये जुर्म का सिलसिला: संजय सिंह
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सूखा राशन करें वितरित: सीएम योगी
लखनऊ: मुस्लिम बहनों द्वारा बनाई राखियां बांधी जाएंगी हिंदू भाइयों की कलाइयों पर