लखनऊ यूनिवर्सिटी शताब्दी समारोह: योगी 19 को उद्घाटन करेंगे, मोदी 25 को समापन

Smart News Team, Last updated: Tue, 17th Nov 2020, 9:42 PM IST
  • लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह का उद्घाटन 19 नवंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ करेंगे, जबकि 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शताब्दी समारोह का समापन करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व योगी आदित्यनाथ लखनऊ विश्वविद्यालय शताब्दी समारोह के कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

लखनऊ: विश्वविद्यालय के 100 वर्ष पूरे होने पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस समारोह का उद्घाटन 19 नवंबर को होगा. जो सुबह 11 से 12 बजे तक चलेगा जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे. वहीं, मालवीय सभागर में आगामी कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा भी शामिल होने वाले हैं. जबकि 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम का समापन करेंगे. इस बात की जानकारी मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति ने दी है.

कुलपति ने आगे यह बताया कि 21 नवंबर को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि भी शामिल होंगी. इसके अलावा यूनिवर्सिटी में 24 नवंबर को पूर्व छात्रों का भी एक कार्यक्रम रखा गया है. इस सम्मेलन में देश ही नहीं शेष विश्व में विश्वविद्यालय के छात्र एकत्रति होंगे. उन्होंने यह कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हामी मिल चुकी है. उनके साथ में इस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे.

अखिलेश के प्रस्ताव पर बोले शिवपाल, कहा- हमें ऐसी बातों में नहीं पड़ना है

विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह भी बताया कि इस समारोह में क्रिकेटर सुरेश रैना ने अपनी सहमति दी है. इन छात्रों के जुड़ने से इस कार्यक्रम को चार चांद लग जाएंगे. वहीं, प्रेसवार्ता कर यह भी बताया कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को हमारा सबसे प्रमुख आयोजन होगा. जिसमें पीएम का शामिल होना गौरव की बात है.

मिशन 2022 की तैयारी में जुटी बसपा, दलितों के साथ पिछड़ों को साधने की कोशिश

मुख्तार अंसारी के 7 गुर्गों की संपत्ति खंगाल रही लखनऊ पुलिस

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें