पूर्व CM कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन को लखनऊ पहुंचे PM मोदी, 113 मिनट में ही दिल्ली वापसी
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर लखनऊ उनके पार्थिव शरीर के दर्शन करने पहुंचे. सुबह एयरपोर्ट आए पीएम मोदी का स्वागत करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंचे. 113 मिनट के इस दौरे में 22 मिनट पीएम मोदी कल्याण सिंह के निवास पर रूके.

लखनऊ. पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए सुबह से उनके निवास पर कई नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके पार्थिव शरीर के दर्शन करने के लिए लखनऊ पहुंचे. पीएम मोदी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा के साथ राजधानी लखनऊ आए. पीएम मोदी एयरपोर्ट से सीधे कल्याण सिंह के निवास गए और 22 मिनट रुके. इसके बाद पीएम मोदी वापस एयरपोर्ट के लिए निकल गए और वहां से लखनऊ के अपने 1 घंटे 53 मिनट (113 मिनट) के दौरे के बाद वो दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन ने किया पीएम का स्वागत
अपने विशेष विमान से पीएम मोदी सुबह 10 बजकर 32 मिनट पर लखनऊ उतरे. पीएम के स्वागत के लिए सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहले से ही वीआईपी हैंगर में मौजूद थे. पीएम मोदी के अभिवादन करने के लिए सीएम योगी 20 मिनट पहले ही एयरपोर्ट पहुंच गए थे. वहीं, राज्यपाल आनंदीबेन भी 12 मिनट पहले से ही पीएम मोदी की अगुवानी के लिए मौजूद थीं. विमान से उतरने के बाद स्वागत के बाद पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का काफिला कल्याण सिंह के आवास के लिए निकल गया.
नहीं रहे यूपी के पूर्व CM कल्याण सिंह, ऐसा था राजनीतिक करियर
पीएम के लखनऊ की वजह से लेट हुई हैदराबाद की उड़ान
पीएम मोदी की आने की जानकारी होते ही पूरे एयरपोर्ट समेत आस-पास की सुरक्षा चाकचौबंद कर दी गई. जिसके चलते हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 18 मिनट देरी से उड़ी. क्योंकि जब पीएम मोदी का विमान उतरने वाला था, तभी फ्लाइट को हैदराबाद के लिए निकलना था. एयरपोर्ट में एक ही रनवे होने की वजह से हैदराबाद की 6 ई 876 फ्लाइट को रोक दिया गया. वहीं, पीएम मोदी की सुरक्षा में काफी संख्या में पुलिस और सुरक्षा के जवान तैनात रहे.
अन्य खबरें
नहीं रहे यूपी के पूर्व CM कल्याण सिंह, ऐसा था राजनीतिक करियर
यूपी के पूर्व CM कल्याण सिंह का लखनऊ में निधन, लंबे समय से थे बीमार, PM मोदी ने जताया शोक
कल्याण सिंह का हुआ निधन, लखनऊ में ली अंतिम सांस, इन नेताओं ने जताया शोक