3 जनवरी से 15-18 उम्र के बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, हेल्थ वर्कर्स और बुजुर्गों के लिए प्री-कॉशन डोज
- शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए बताया है कि 3 जनवरी 2022 से 15 से 18 साल के बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन की डोज लगनी शुरू हो जाएगी. साथ ही हेल्थ केयर, फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए प्री-कॉशन डोज प्रारंभ की जा रही है. जिसकी शुरुआत 2022 में 10 जनवरी सोमवार से की जाएगी.

लखनऊ. ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया है. पीएम मोदी ने बताया कि 3 जनवरी 2022 से 15 से 18 साल के बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन की डोज लगनी शुरू हो जाएगी. पीएम ने बताया कि देश के हेल्थ केयर और फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए प्री-कॉशन डोज प्रारंभ की जा रही है. जिसकी शुरुआत 2022 में 10 जनवरी सोमवार से की जाएगी. साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को उनके डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीन की प्री-कॉशन डोज का विकल्प उपलब्ध होगा. यह भी 10 जनवरी से शुरू कर दी जाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को कोरोना से बचाव करने और डर व अफवाह से बचने की सलाह भी दी. पीएम मोदी ने बताया कि आज देश के पास 18 लाख आइसोलेशन बेड हैं. 5 लाख ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड हैं. 1 लाख 40 हजार आईसीयू बेड हैं. आईसीयू और नॉन आईसीयू बेड मिलाकर 90 हजार बच्चों के लिए बेड हैं. वहीं, 141 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. आज भी देश में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने और नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से सावधान रहने की जरूरत है.
अब जल्दी आएगी कोरोना ओमिक्रॉन रिपोर्ट, लखनऊ में जीनोम सिक्वेंसिंग जांच शुरू
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नए साल की 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों के लिए भी कोरोना वैक्सीन की शुरुआत हो जायेगी. यह निर्णय कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई को तो मजबूत करेगा ही बच्चों को स्कूल भेजना भी सुरक्षित हो जायेगा. बता दें कि डीसीजीआई ने भी बच्चों की वैक्सीन कोवैक्सीन को मंजूरी दे दी है. वहीं, पीएम मोदी ने आगे कहा कि आप सब नये साल के स्वागत में जुटे हैं लेकिन सभी को सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि देश पर ओमिक्राॅन का खतरा है. लेकिन किसी को पैनिक होने की जरूरत नहीं है.
अन्य खबरें
लखनऊ शहर में घूम रहा है तेंदुआ, Video सामने आने से इलाके में दहशत, सर्च ऑपरेशन चालू
आस्था के नाम पर अयोध्या में जमीन की जालसाजी करने वाले दें इस्तीफा : संजय सिंह
इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज के ठिकानों से अब तक 240 करोड़ बरामद