PM मोदी का अखिलेश पर तंज- हम सिर्फ फीता नहीं काटते, योजनाएं समय पर पूरी करते हैं
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के लोकार्पण कार्यक्रम में सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बिना नाम लिए उनपर तंज कसा. पीएम मोदी ने कहा कि हमारा काम सिर्फ फीता काटना ही नहीं, बल्कि योजनाओं को समय पर पूरा करना है.

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बलरामपुर में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का लोकार्पण किया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज भी कसा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ लोगों की प्राथमिकता सिर्फ फीता काटना है. मगर हमारा काम फीता काटना ही नहीं बल्कि योजनाओं को समय पूरा करना है.
सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकारों पर कई तंज कसे. पीएम मोदी ने कहा, 'जब मैं सुबह यूपी के लिए निकल रहा था, तो मुझे लगा कि शायद कोई आकर कहेगा कि इस योजना का फीता तो हमने काटा था और मोदी इसका लोकार्पण करने जा रहे हैं. इन लोगों का काम सिर्फ फीता काटना है. मगर हमारा काम योजनाओं को समय पर पूरा करना है.'
PM नरेंद्र मोदी ने किया सरयू नहर का लोकार्पण, UP के 9 जिलों के किसानों को फायदा
पीएम मोदी ने कहा कि सरयू नहर परियोजना का काम लगभग 50 सालों से लंबित पड़ा था. हमारी सरकार ने इसे पांच साल से भी कम समय में पूरा कर दिखाया. जिस सरयू परियोजना की लागत तब 100 करोड़ रुपये थी, वो अब करीब 10 हजार करोड़ में पूरी हुई. पूर्ववर्ती सरकारों ने देश के धन, संपत्ति और समय की बर्बादी की. अगर ये योजना 20, 30 या 40 साल पहले पूरी हो जाती तो पैसे की भी बचत होती और पूर्वी यूपी का किसान संबल होता.
अखिलेश ने ट्वीट कर किया पलटवार
दूसरी तरफ सपा चीफ अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर निशाना साथा. उन्होंने ट्वीट किया, 'दुनिया में मूलतः दो तरह के लोग होते हैं. कुछ वो जो सच में काम करते हैं और कुछ वो जो दूसरों का काम अपने नाम करते हैं. सपा की काम करने वाली सरकार में और आज की ‘कैंचीजीवी’ सरकार में ये फर्क साफ है.'
दुनिया में मूलतः दो तरह के लोग होते हैं कुछ वो जो सच में काम करते हैं और कुछ वो जो दूसरों का काम अपने नाम करते हैं…सपा की काम करनेवाली सरकार में और आज की ‘कैंचीजीवी’ सरकार में ये फ़र्क़ साफ़ है… इसीलिए बाइस के चुनाव में भाजपा पूरी तरह होने वाली साफ़ है।#सपा_का_काम_जनता_के_नाम pic.twitter.com/LZWJdBqULV
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 11, 2021
अन्य खबरें
20 दिसंबर से फ्री टैबलेट-स्मार्टफोन बांटेगी योगी सरकार, इन स्टूडेंट्स को मिलेगा
PM नरेंद्र मोदी ने किया सरयू नहर का लोकार्पण, UP के 9 जिलों के किसानों को फायदा
UP चुनाव: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मेगा बैठक, सभी विधानसभा-नगर अध्यक्ष शामिल
IPL 2022 मेगा ऑक्शन: नई टीम लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए सुरेश रैना पर टिकी नजर!