मोदी सरकार में नए मंत्री: UP 7, बिहार 2, एमपी 2, राजस्थान 2, झारखंड 1
पीएम नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में पहली बार मंत्रिपरिषद का विस्तार हुआ है. मोदी मंत्रिपरिषद में इस बार उत्तर प्रदेश से सात, बिहार से दो, मध्य प्रदेश से दो, राजस्थान से दो और झारखंड से एक मंत्री ने शपथ ली है. उत्तर प्रदेश से अपना दल की अनुप्रिया पटेल, महाराजगंज सांसद पंकज चौधरी, बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह बघेल, जालौन सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा, राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा, खीरी सांसद अजय मिश्रा टेनी और मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर नए मंत्री बने हैं. बिहार कोटे से पशुपति पारस और जेडीयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. वहीं राज्यसभा सांसद आरके सिंह का मंत्रिमंडल में प्रमोशन किया गया है. मध्य प्रदेश में दोबारा कमल खिलाने के सूत्रधार ज्योतिरादित्य सिंधिया को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. सिंधिया के अलावा एमपी से बीजेपी नेता वीरेंद्र कुमार खटीक को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. झारखंड से अन्नपूर्णा देवी को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.
राष्ट्रपतिभवन में कुल 43 कैबिनेट और राज्य मंत्रियों ने शपथ ली है. इनमें 7 मंत्री वो हैं जो अभी भी मंत्री थे लेकिन प्रोमोशन मिला है और वो कैबिनेट मंत्री बन गए हैं. प्रमोशन लेने वालों में आरके सिंह, हरदीप सिंह पुरी, अनुराग ठाकुर, जी किशन रेड्डी, पुरुतोषम रूपाला, किरेन रिजिजु, मनसुख मांडविया शामिल हैं. विस्तार से पहले नेता शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, रवि शंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर समेत कई कैबिनेट मंत्री इस्तीफा दिया था.
मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीरेंद्र कुमार खटीक नए मंत्री
नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री परिषद विस्तार में एमपी में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. सिंधिया के अलावा एमपी से बीजेपी नेता वीरेंद्र कुमार खटीक को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.
यूपी से अनुप्रिया पटेल, डॉ एसपी बघेल, भानु प्रताप वर्मा, कौशल किशोर, अजय कुमार, बीएल वर्मा, पंकज चौधरी को जगह
नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में उत्तर प्रदेश से अपना दल की अनुप्रिया पटेल, आगरा से बीजेपी सांसद डॉ एसपी बघेल, भानु प्रताप वर्मा, कौशल किशोर, अजय कुमार, बीएल वर्मा, पंकज चौधरी को मंत्री बनाया जा रहा है.
बिहार के मंत्री रविशंकर प्रसाद की छुट्टी, पारस और आरसीपी की एंट्री
स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री के बाद केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी इस्तीफा दे दिया है. बिहार से मोदी कैबिनेट में जहां पशुपति पारस और आरसीपी सिंह की एंट्री होने जा रही है तो वहीं रवि शंकर प्रसाद एग्जिट हो गए हैं.
कुछ देर में मोदी मंत्रिपरिषद के नए मंंत्रियों के नाम का ऐलान
शाम 6 बजे नरेंद्र मोदी मंत्रिपरिषद में शामिल होने जा रहे नए मंत्रियों के नामों का ऐलान हो जाएगा. यूपी, बिहार, झारखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों से आने वाले कुछ नेता मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में अपनी नई जगह बनाएंगे तो कई मंत्रियों का प्रमोशन भी किया जाएगा.
अन्य खबरें
लखनऊ पंचायत चुनाव रिजल्ट LIVE: मालक्षेत्र में 11 प्रधान उम्मीदवार हुए विजयी
UP पंचायत चुनाव: पहले फेज का मतदान खत्म, 18 जिलों में शाम 5 बजे तक 61% वोटिंग
UP Budget 2021: CM योगी बोले-बजट युवाओं, महिलाओं, गरीबों और किसानों पर केंद्रित
UP Corona Vaccination LIVE: पहले दिन 31,700 स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगी वैक्सीन