CBSE 12वीं बोर्ड एग्जाम रद्द, अब इस पैटर्न पर प्रमोट हो सकते हैं इंटर के छात्र

Smart News Team, Last updated: Tue, 1st Jun 2021, 11:58 PM IST
  • आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई हाईलेवल मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया है कि इस साल केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी सीबीएसई की होने वाली 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया जाएगा.
CBSE 12वीं बोर्ड एग्जाम रद्द

लखनऊ। देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण सभी राज्यों ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया था लेकिन 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया था. आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई हाईलेवल मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया है कि इस साल केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी सीबीएसई की होने वाली 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया जाएगा.

इस फैसले के बाद बच्चों के मन में यह सवाल उठ रहे हैं कि जब उनकी 12वीं की परीक्षा होगी ही नहीं तो उन्हें किस आधार पर प्रमोट किया जाएगा. सीबीएसई बोर्ड के सुत्रों के मुताबिक जिस तरह हाईस्कूल के छात्रों को प्रमोट करने का पैटर्न तैयार किया गया है, उसी पैटर्न को इंटर यानी बारहवीं के छात्रों को प्रमोट करने के लिए भी लागू किया जा सकता है. पिछली परीक्षाओं में हासिल हुए अंकों के आधार पर हाईस्कूल के छात्रों की तरह ही इंटर के छात्रों को भी प्रमोट किया जा सकता है. फिलहाल बोर्ड की तरफ से 12वीं के छात्रों को प्रमोट करने को कोई अधिकारिक मत नहीं दिया है.

CM योगी ने कहा- हमने कोविड की दूसरी लहर पर नियंत्रण किया, अब 61 जिलों में कोरोना कर्फ्यू में छूट

बोर्ड के द्वारा संचालित सभी स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षाओं के साथ साथ कुछ ऑनलाइन टेस्ट और असेसमेंट भी लिए गए हैं जिनके नम्बर सभी विद्यालयों में मौजूद हैं. दसवीं की परीक्षाएं रद्द होने के बाद हाईस्कूल के छात्रों से उनके पिछले वर्ष और वर्तमान वर्ष के प्री-बोर्ड नम्बर बोर्ड ने उनको प्रमोट करने के लिए मांगे थे.

अर्थव्यवस्था में आपदा और आपदा में अवसर मोदी का मास्टरस्ट्रोक है: प्रियंका गांधी

विभिन्न स्कूल प्रबंधनों द्वारा उम्मीद जताई जा रही है कि संभव है कि बोर्ड द्वारा जल्द ही सभी स्कूलों से बारहवीं के छात्रों की भी 11वीं के वार्षिक और 12 वीं प्री बोर्ड और अन्य टेस्ट और असाइनमेंट के नम्बर मांगे जा सके हैं और इन्ही नंबरों के आधार पर छात्रों को प्रमोट किया जा सकता है. यूपी में स्थित अवध कॉलिजिएट के निदेशक सर्वजीत सिंह ने कहा कि यदि बोर्ड हाईस्कूल के पैटर्न पर इंटर के छात्रों को प्रमोट करता है तो किसी छात्र का अहित नहीं होगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें