उज्जवला योजना 2.0: PM मोदी का ऐलान- अब गैस कनेक्शन के लिए एड्रेस प्रूफ जरूरी नहीं
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उज्जवला योजना 2.0 का उत्तर प्रदेश के महोबा से शुभारंभ किया है. इस मौके पर पीएम मोदी ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों से बातचीत भी की. पीएम मोदी की उज्जवला योजना 2.0 में खास बात ये है कि लाभार्थियों को गैस कनेक्शन के लिए एड्रेस प्रूफ की जरूरत नहीं है.
लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की वीरभूमि महोबा से उज्ज्वला 2.0 का वर्चुअल शुभारंभ किया है. इसके मौके पर पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उज्जवला योजना 2 के लाभर्थियों से बात करते हुए कहा कि देश में किसी भी घर में लकड़ी के चूल्हे की जगह पर एलपीजी और स्टोव होना चाहिए. पीएम मोदी की उज्जवला योजना 2.0 का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को बहुत कम औपचारिकता करनी होंगी. इस योजना के लिए लाभार्थियों को प्रवासी श्रमिक परिवारों को राशन कार्ड या पते का प्रमाण पत्र लगाने की जरूरत नहीं होगी. अब पीएम मोदी की उज्ज्वला 2.0 के लिए लाभार्थियों के लिए स्वघोषणा पत्र ही काफी होगा.
इसके लिए पीएम मोदी ने कहा- अब मेरे श्रमिक साथियों को एड्रेस के प्रमाण के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है. सरकार को आपकी ईमानदारी पर पूरा भरोसा है. आपको अपने पते का सिर्फ एक सेल्फ डेक्लरेशन, यानि खुद लिखकर देना है और आपको गैस कनेक्शन मिल जाएगा. सरकार का प्रयास इस दिशा में भी है कि आपकी रसोई में पानी की तरह गैस भी पाइप से आए. ये गैस सिलेंडर के मुकाबले बहुत सस्ती भी होती है. उत्तर प्रदेश सहित पूर्वी भारत के अनेक जिलों में PNG कनेक्शन देने का काम तेजी से चल रहा है.
अब मेरे श्रमिक साथियों को एड्रेस के प्रमाण के लिए इधर-उधर भटकने की ज़रूरत नहीं है।
— PMO India (@PMOIndia) August 10, 2021
सरकार को आपकी ईमानदारी पर पूरा भरोसा है।
आपको अपने पते का सिर्फ एक सेल्फ डेक्लेरशन, यानि खुद लिखकर देना है और आपको गैस कनेक्शन मिल जाएगा: PM @narendramodi
पीएम नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वला योजना 2 का शुभारंभ करते हुए कहा- उज्ज्वला योजना ने देश के जितने लोगों, जितनी महिलाओं का जीवन रोशन किया है, वो अभूतपूर्व है. ये योजना 2016 में यूपी के बलिया से, आजादी की लड़ाई के अग्रदूत मंगल पांडे की धरती से शुरू हुई थी. आज उज्ज्वला का दूसरे संस्करण भी यूपी के ही महोबा की वीरभूमि से शुरु हो रहा है. योजना के पहले चरण में 8 करोड़ गरीब, दलित, वंचित, पिछड़े, आदिवासी परिवारों की बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया.
PM मोदी ने लॉन्च की उज्ज्वला योजना-2, बोले- चूल्हा नहीं अब घर में LPG स्टोव होना चाहिए
उज्ज्वला 2.0 के वर्चुअल कार्यक्रम में पीएम मोदी ने उज्ज्वला योजना के पहले चरण के पांच लाभार्थियों से बातचीत भी की. केंद्र सरकार की उज्जवला 2.0 में 2021-22 के केंद्रीय बजट में एक करोड़ और एलपीजी कनेक्शन बढ़ाने का प्रावधान किया गया है. अब इस योजना में लाभार्थियों को 1 करोड़ रसोई गैस कनेक्शन के तहत एक भरा सिलेंडर और चूल्हा फ्री में दिया जाएगा.
अन्य खबरें
PM मोदी ने लॉन्च की उज्ज्वला योजना-2, बोले- चूल्हा नहीं अब घर में LPG स्टोव होना चाहिए
यूपी में जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए रिपोर्ट तैयार, जल्द CM योगी को सौंपने की तैयारी
Govt Job: वायु सेना में ग्रुप C के पदों पर भर्ती, नौकरी के लिए ऐसे करें अप्लाई