स्‍वनिधि योजना के लाभार्थियों से पीएम मोदी की बातचीत, कहा- आज गरीब बैंक से जुड़ा

Smart News Team, Last updated: Tue, 27th Oct 2020, 12:40 PM IST
  • पीएम नरेन्‍द्र मोदी आज यूपी के ‘प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना’ के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिेए बातचीत किए. इस दौरान पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्‍मनिर्भर निधि के तहत वेंडरों को 10 हजार रुपये का लोन भी दिए.
पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने धानमंत्री स्‍वनिधि योजना’ के लाभार्थियों के साथ बातचीत की. 

लखनऊ. पीएम नरेन्‍द्र मोदी आज यूपी के ‘प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना’ के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिेए बातचीत किए. पीएम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पटरी पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के साथ बातचीत किए. वाराणसी में पीएम वेंडर शशि गुप्ता से बातचीत किए. इस दौरान पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्‍मनिर्भर निधि के तहत वेंडरों को 10 हजार रुपये का लोन भी दिए. पीएम लखनऊ के पटरी दुकानदार विजय बहादुर के साथ भी बातचीत किए. इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.

पीएम ने कहा कि आज गरीब बैंक से जुड़ा है, अर्थव्यवस्था की मुख्य धारा से जुड़ा है.

पीएम ने कहा कि पहले नौकरी वालों को लोन लेने के लिए बैंकों के चक्कर लगाने होते थे, गरीब आदमी बैंक के भीतर जाने का भी नहीं सोच सकता था लेकिन आज बैंक खुद चलकर आ रहा है. 

 

बता दें कि अब तक इस योजना के अंतर्गत 24 लाख से अधिक आवेदन मिले हैं. इनमें 12 लाख आवेदनों को मंजूरी दी गई है. जानकारी के मुताबिक करीब 5.35 लाख के लोन वितरित किए गए हैं. यूपी में 6 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिनमें 3.27 लाख को मंजूरी दी गई है और 1.87 लाख रुपये का लोन वितरित किया गया है.

वाराणसी में प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना के लाभार्थी को लोन दिया जा रहा है.

वाराणसी: 27 अक्टूबर को लस्सी और चाट दुकानदारों से संवाद करेंगे PM मोदी

बता दें कि प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना की शुरुआत सड़कों और पटरियों पर सामान बेचने वाले उन गरीब दुकानदारों के लिए हुई थी, जिनका काम कोविड-19 महामारी की वजह से प्रभावित हो गया था. पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी में इस योजना के दो लाभार्थी से बातचीत किए. पीएम दुर्गाकुंड में मोमो और कॉफी का स्टॉल लगाने वाले अरविंद मौर्या और नेहरू मार्केट में चाट विक्रेता शशि गुप्ता से सीधी बातचीत किए. साथ ही दो हजार से ज्यादा लाभार्थियों को इस कार्यक्रम में शामिल किया गया है.

मेरठ में प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना  के लाभार्थी से बातचीत करते हुए पीएम मोदी.

मोदी सरकार का केंद्र कर्मचारियों को त्योहारी तोहफा, 30 लाख कर्मियों को बोनस

अधिकारियों ने पीएम से बातचीत कराने के लखनऊ से विजय बहादुर का चयन किया है. पीएम के साथ बातचीत करने के लिए विजय बहादुर काफी उत्साहित दिखे. उनके खुशी का ठीकाना नहीं है. विजय बहादुर के दोस्त उनका हौसल आफजाई कर रहे हैं. विजय बहादुर के ठेले को सजाने के लिए दिल्ली से टीम आई है. इसके सीधे प्रसारण का इंतजाम किया गया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें