लखनऊ: DG कांफ्रेंस में शामिल होंगे PM मोदी, तीन दिवसीय दौरे का ये है शेड्यूल

Nawab Ali, Last updated: Sat, 20th Nov 2021, 7:33 AM IST
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंच गए हैं. आज पीएम नरेंद्र मोदी डीजी कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए पुलिस मुख्यालय पहुंचेंगे. 
डीजी कांफ्रेंस में शामिल होंगे पीएम नरेंद्र मोदी. फाइल फोटो

लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम को अपने तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंच गए हैं. अमौसी एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत कई नेता पहुंचे थे. जहां से पीएम नरेंद्र मोदी रात्रि विश्राम के लिए अमौसी एयरपोर्ट से राजभवन पहुंचे. पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह सवा नौ बजे 56वें पुलिस महानिदेशक सम्मलेन में शामिल होने के लिए पुलिस मुख्यालय पहुंचेंगे. 

पुलिस मुख्यालय पहुंचने के बाद पीएम मोदी डीजी कांफ्रेंस में हिस्सा लेंगें डीजी कांफ्रेंस में पीएम नरेंद्र मोदी आला अफसरों के साथ कई महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा करेंगे जिसमें सुरक्षा और गंभीर मुद्दे शामिल हैं. पीएम नरेंद्र मोदी शाम तक करीब सवा सात बजे से पौने आठ बजे तक राजभवन में रहेंगे जिसके बाद वो रात्रि भोजन के लिए आठ बजे फिर से पुलिस मुख्यालय में पहुंचेंगे. पुलिस मुख्यालय में डिनर के बाद वो नौ बजे राजभवन पहुंचेंगे जहां पर वो रात्रि विश्राम करेंगे.

राज्यपाल आनंदी बेन ने BSP अध्यक्ष मायावती से की मुलाकात, महासचिव सतीश मिश्र भी रहे मौजूद

पीएम नरेंद्र मोदी 21 सितंबर को सुबह 9:20 पर डीजी कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए फिर से पुलिस मुख्यालय पहुंचेंगे जहां वो शाम चार बजे तक डीजी कांफ्रेंस में शामिल होने के बाद अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से वो दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे. इससे पहले शुक्रवार को ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 56वें पुलिस महानिदेशक सम्मलेन का उद्घाटन कर चुके हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें