जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और नोएडा फिल्म सिटी के बीच चलेगी पॉड टैक्सी,जानें खासियत
- यमुना एक्सप्रेस-वे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के बीच पर्सनल रैपिड ट्रांजिट यानी पॉड टैक्सी सेवा की शुरुआत की जाएगी, जिसकी योजना बनाई जा रही है
गौतम बुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के बीच पर्सनल रैपिड ट्रांजिट यानी पॉड टैक्सी सेवा की शुरुआत की जाएगी, जिसकी योजना बनाई जा रही है. इस बारे में यीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुण वीर सिंह ने कहा है कि हवाईअड्डे और फिल्म सिटी के बीच पॉड टैक्सी चलाने की तैयारी की जा रही है. इसकी पूरी जिम्मेदारी इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड को सौंप दी गई है.
पॉड टैक्सी फिल्म सिटी सेक्टर 21 से शुरू होगी और सेक्टर 28, 29 ,30, 32 एवं 33 से होते हुए नोएडा हवाईअड्डे तक जाएगी. नोएडा हवाईअड्डे से फिल्म सिटी की दूरी 6.5 किलोमीटर है. ग्रेटर नोएडा से नोएडा हवाईअड्डे तक प्रस्तावित मेट्रो मार्ग पर फिल्म सिटी के बाद अगला पड़ाव सीधे हवाईअड्डा है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि फिल्म सिटी की वजह से आसपास का क्षेत्र पर्यटन केंद्र के रूप में भी विकसित होगा. पर्यटकों का आना जाना बढ़ेगा.
PM Kisan: 2 करोड़ किसानों का पैसा राज्य सरकार ने रोका, इसमें आपका नाम तो नही
इस बात को देखते हुए इसे देखते हुए फिल्म सिटी से यीडा के सेक्टरों को जोड़ते हुए पॉड टैक्सी चलाने का फैसला किया गया है. ये सेवा 2025 तक शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है. परियोजना रिपोर्ट में पहले दिन से 8,000 लोगों के प्रतिदिन यात्रा करने का अनुमान जताया गया है. इस 14.5 किलोमीटर के सफर को तय करने में 15 मिनट लगेंगे. उन्होंने बताया कि पॉड टैक्सी 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी आौर एक टैक्सी में चार से छह यात्री बैठ सकेंगे. जबकि पॉड टैक्सी के लिए बनाए जाने वाले एक किमी ट्रैक की लागत करीब 60 करोड़ रुपये आती है.
अन्य खबरें
UP बोर्ड अब लेगा तीन महीने में परीक्षा, फाइनल एग्जाम, शैक्षणिक कैलेंडर में बदलाव
इलाहबाद HC का आदेश: अब गैर शैक्षणिक कार्यों को नहीं करेंगे शिक्षक
गांवों में भी हाउस टैक्स !, मेजा के 24 गांवों की ड्रोन सर्वे रिपोर्ट लखनऊ गई
PM Kisan: 2 करोड़ किसानों का पैसा राज्य सरकार ने रोका, इसमें आपका नाम तो नहीं