कुमार विश्वास से बोला भतीजा- चचा गर्लफ्रेंड का मैटर है, पैसे दे दो, मिला ये जवाब
- कवि कुमार विश्वास ने एक ट्वीट शेयर किया है जिसमें एक चैट का स्क्रीनशॉट है. उस स्क्रीनशॉट में एक लड़का कुमार विश्वास को चाचा संबोधित कर कह रहा है कि उसे 10 हजार रुपये की जरूरत है, गर्लफ्रेंड का मैटर है.

लखनऊ. यूपी समेत देशभर के जाने मानें कवि कुमार विश्वास इस समय कोरोना से पीड़ित लोगों के लिए सोशल मीडिया पर मदद जुटाने में लगे हैं. इस बीच उनसे एक लड़के ने गर्लफ्रेंड के लिए मदद मांगी. इसके लिए उसने कवि कुमार विश्वास को मैसेज किया और चाचा कहकर संबोधित किया. उसने कहा कि चाचा मुझे 10 हजार रुपये की सख्त जरूरत है, गर्लफ्रेंड का मैटर कृपया मदद कर दो. इस मैसेज को ट्विटर पर शेयर करते हुए कुमार विश्वास ने भी अपने अंदाज में ही जवाब दिया.
दरअसल कुमार विश्वास को चाचा कहने वाले इस भतीजे ने उन्हें मैसेज किया और कहा कि चाचा मुझे 10 हजार रुपयों की जरूरत है. प्लीज हेल्प मी, गर्लफ्रेंड का मैटर है प्लीज, आप भी एक जमाने में आशिक रहे होंगे. भतीजे ने आगे मैसेज पर कहा कि उसकी भावनाओं को समझें और मदद करें. मैसेज पढ़ने के बाद कवि कुमार विश्वास ने इस भतीजे को मजेदार जवाब दिया.
यूपी सरकार का फैसला, होम आइसोलेशन के कोरोना मरीजों को भी मिलेगी ऑक्सीजन
कुमार विश्वास ने चैट थ्रेड को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा ''सॉरी डियर भतीजे ! अभी किसी की सांसों की रूठीं हुई महबूबा को मनाने में जुटा हूं, तुम्हारी गर्लफ़्रेंड की बाद में सोचूंगा.' कुमार विश्वास के जवाब पर काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. कुमार विश्वास हमेशा अपने इसी अंदाज के लिए मशहूर हैं जो उन्होंने अपने कथित भतीजे को भी आखिरकार दिखा ही दिया.
सॉरी डियर भतीजे ! अभी किसी की साँसों की रूठीं हुई महबूबा को मनाने में जुटा हूँ।तुम्हारी गर्लफ़्रेंड की बाद में सोचूँगा😜😍👍🇮🇳 pic.twitter.com/9DDfPHfU0h
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 12, 2021
अन्य खबरें
CM योगी का बड़ा फैसला, CSC पर होगा दिव्यांग और निराश्रितों का वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन
CM योगी की तारीफ कर रहे रक्षा मंत्री को चिताओं की लपटें नहीं दिख रहींः कांग्रेस
यूपी सरकार का फैसला, होम आइसोलेशन के कोरोना मरीजों को भी मिलेगी ऑक्सीजन
इलाहाबाद हाई कोर्ट का निर्देश संदिग्ध मौत को भी कोरोना से हुई मौत मानें