पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार, लूट-मार के दर्जनों मुकदमे हैं दर्ज
- लखनऊ पुलिस ने मंगलवार को 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में घायल करके अपने हिरासत में लिया. इनामी बदमाश के ऊपर लखनऊ समेत बरेली में भी दर्जनों लूट-मार के केस दर्ज है. इनामी बदमाश का नाम संजीव सागर है जो बरेली का एक कुख्यात अपराधी है.

लखनऊ पुलिस ने मंगलवार की शाम को 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनामी बदमाश संजीव सागर उर्फ बंटी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया. मुठभेड़ के दौरान संजीव के साथी को भी पुलिस ने पानेहिरासत में लिया. इनामी आरोपी के ऊपर लखनऊ के साथ साथ बरेली में भी लूट मार करने की दर्जनों केस दर्ज है. पुलिस को बदमाश के पास से मौके पर तमाचा भी बरामद हुआ साथ ही उसकी बाइक को भी अपने हिरासत में लिया गया.
इनामी बदमाश से मुठभेड़ के बारे में मोहनलालगंज एसीपी प्रवीण मालिक ने बताया कि न्यू जेल रॉड के पास पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान बाइक पर सवार होकर दो युवक वहां से गुजर रहे थे जिन्हें वहाँ मौजूद सिपाहियों ने रुकने के लिए इशारा किया. लेकिन उन युवकों ने पुलिस को देखर बाइक को वापस मोड़ लिया और मऊ पुल से पुरसेनी की तरफ भागने का प्रयास करने लगे. बदमाशों को भगत हुआ देख पुलिस ने उनका पीछा किया. पीछा करते वक्त नहर पटरी पर कच्चे रास्ते पर बदमाशों की बाइक फिसल गई और वह गिर गए.
UP में 8 महीने बाद खुलने जा रहे कॉलेज-यूनिवर्सिटी, योगी सरकार ने जारी की गाइडलाइंस
बदमाशों के गिरने के बाद पुलिस ने उनकी घेराबंदी करनी शुरू कर दी. जिसे देखकर उन लोगों ने पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग किया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में इनामी बदमाश संजीव सागर और उसका साथी पप्पू यादव को गोली लगने से घायल हो गए. जिसके बाद दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. संजीव सागर मूलतः बरेली का निवासी है और उसका साथी पप्पू यादव काकोरी के शिवरी का रहने वाला है.
अन्य खबरें
लखनऊ, आगरा, वाराणसी, कानपुर और मेरठ में आज 17 नवंबर का वायु प्रदूषण AQI लेवल
लखनऊ यूनिवर्सिटी शताब्दी समारोह: योगी 19 को उद्घाटन करेंगे, मोदी 25 को समापन
इंजीनियर पर लगा लखनऊ नगर निगम को चूना लगाने का आरोप
लखनऊ में जहरीली शराब से अब तक 6 की मौत, 9 की हालत गंभीर