लखनऊ: रेमेडिसविर समेत कई दवाओं की कालाबाजारी के आरोप में डॉक्टर समेत 6 अरेस्ट
- पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों पर आरोप है कि कोविड-19 ड्रग रेमेडिसिवर समेत और कई दवाईयों का कालाबाजारी कर रहे थे. साथ ही गिरफ्तार आरोपी एम्फोटेरेसियन बी की भी ब्लैक मार्केटिंग को अंजाम दे रहे थे. एम्फोटेरेसियन बी का इस्तेमाल ब्लैक फंगस के इलाज में किया जाता है.

लखनऊ- कोरोना काल में इंजेक्शन और दवाईयों की ब्लैक मार्केटिंग जारी है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है. इंजेक्शन और दवाई की कालाबाज़ारी करने गिरोह को पुलिस ने लखनऊ के वजीरगंज में पकड़ा है. इस गिरोह के सदस्यों के साथ ही संचालन करने वाले डॉक्टर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, इस गिरोह के पास से भारी मात्रा में इंजेक्शन समेत दवाएं बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपियों का नाम राकिब, आरिफ और इमरान है. जबकि इस गिरोह का संचालन कर रहे डॉक्टर राजेश कुमार डॉक्टर वामिक और बलवीर सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
UP विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका, जितिन प्रसाद भाजपा में शामिल
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों पर आरोप है कि कोविड-19 ड्रग रेमेडिसिवर समेत और कई दवाईयों का कालाबाजारी कर रहे थे. साथ ही गिरफ्तार आरोपी एम्फोटेरेसियन बी की भी ब्लैक मार्केटिंग को अंजाम दे रहे थे. बता दें कि एम्फोटेरेसियन बी का इस्तेमाल ब्लैक फंगस के इलाज में किया जाता है.
Lucknow | Police have arrested six persons for alleged blackmarketing of COVID19 drug Remdesivir and Black Fungus drug Amphotericin B pic.twitter.com/dKEFSNwofI
— ANI UP (@ANINewsUP) June 9, 2021
अन्य खबरें
योगी आदित्यनाथ ने लिया सीएचसी गोद, लग रहा ऑक्सीजन प्लांट
ज्यादा मजदूर पंजीकरण कराते हैं तो उन्हें श्रम विभाग की योजनाओं का मिलेगा लाभ: सीएम योगी
कांग्रेस छोड़ जितिन प्रसाद BJP में हुए शामिल, जानें कैसा रहा राजनैतिक सफर
फ्री टीकाकरण का फैसला देर से लेकिन सही कदम: मायावती