ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी के आरोप में 5 अरेस्ट, 20 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद
- जिला प्रशासन की तत्परता से ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से 20 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किए गए हैं. पुलिस ने नायब तहसीलदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है.

लखनऊ- जिला प्रशासन की तत्परता से ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से 20 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किए गए हैं. पुलिस ने नायब तहसीलदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है. मिली जानकारी के मुताबिक, देवा रोड चिनहट स्थित दुबे एनक्लेव में केटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड प्लांट है. यहां ऑक्सीजन रिफिलंग होती है. इसलिए जिला प्रभारी रौशन जैकब के निर्देश पर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे. इसी बीच कुछ लोग सिलेंडर भरवाने आए.
बताया जा रहा है कि नायब तहसीलदार शशि कुमार जब निरीक्षण करने भीतर पहुंचे तो सिलेंडर भरे जा रहे थे. जब सिलेंडर भरवाने वालों का परिचय पूछा गया तो उन लोगों ने बताया कि दूसरे शहर से आए हैं. उनका अपना प्लांट नागिन ट्रेडर्स एंड मोल्डिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है. ऑक्सीजन किसके लिए ले जा रहे हैं ये नहीं बता सके. उनको एक घंटे का समय दिया गया कि यदि मरीज या अस्पताल के लिए ले जा रहे हैं तो पर्चा या कोई भी कागज दिखाएं. वाट्सअप पर ही मंगवा लें लेकिन आरोपी अलग अलग बयान देते रहे.
मायावती की अपील- वैक्सीन प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए सभी सरकारें सहयोग करें
इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पाण्डेय के मुताबिक, नायाब तहसीलदार शशि कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. प्लांट मालिक अतुल कुमार, नागिन ट्रेडर्स एंड मोल्डिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एमडी मोइन खान, ड्राइवर देवानंद श्रीवास्तव, प्लांट कर्मी ऋषि, अरुणेश और अंकुर के खिलाफ महामारी अधिनियम, साजिश रचने, कालाबाजारी करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है.
जब फोन पर लखनऊ जिलाधिकारी बोले 'मैं DM बोल रहा रहा हूं', हैरान रह गए कोरोना मरीज
UP में पहली से 12 वीं तक के सभी स्कूल बंद 10 मई तक बंद, नहीं होंगी ऑनलाइन क्लास
CM योगी ने की 18 साल से ज्यादा वालों के कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत
22 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की 7वीं खेप लेकर बोकारो से लखनऊ पहुंची एक्सप्रेस, जानें
लखनऊ में कोविड मरीजों की सुविधा के लिए प्रशासन ने जारी किए कुछ नए नंबर
अन्य खबरें
Ramadan 2021: यूपी के प्रमुख 10 शहरों में 2 मई सेहरी खत्म का टाइम टेबल
जब फोन पर लखनऊ जिलाधिकारी बोले 'मैं DM बोल रहा रहा हूं', हैरान रह गए कोरोना मरीज
CM योगी ने की 18 साल से ज्यादा वालों के कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत
22 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की 7वीं खेप लेकर बोकारो से लखनऊ पहुंची एक्सप्रेस, जानें