लखनऊ में 15 अगस्त पर चोरी से शराब बेच रहे बदमाशों का पुलिस कांस्टेबल पर हमला, जमकर पीटा

Smart News Team, Last updated: Sun, 15th Aug 2021, 11:24 PM IST
  • लखनऊ के बंथरा में शराब के ठेके के पीछे अवैध तरीके से शराब बेचने की सूचना पर पहुंचा होमगार्ड संग उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही को अवैध तरीके से बेंच रहे शराब विक्रेताओं ने सिपाही को जमकर पीटा. लखनऊ सिपाही को पीटने वाले हमलावरों पर FIR हुआ.
लखनऊ में 15 अगस्त पर चोरी से शराब बेच रहे बदमाशों का पुलिस कांस्टेबल पर हमला जमकर पीटा

लखनऊ. लखनऊ के बंथरा में स्वतंत्रता दिवस के दिन भी बदमाश शराब बेचने से बाज नहीं आए. उन्होंने बंथरा में झाड़ियों के पीछे शराब बेचना शुरू कर दिया. जब यह बात लखनऊ पुलिस के एक.सिपाही को पता चली तो वह अपने साथ एक होमगार्ड को लेकर वहां पर दबिश देने पहुंच गया. जहां पर पहुंचते ही शराब विक्रेताओं ने सिपाही और होमगार्ड को पकड़कर जमकर पीट दिया. साथ जब्त की हुई शराब भी लेकर भाग गए. जिसके बाद इस मामले में एसीपी कृष्णानगर के आदेश पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही उनकी तलाश में जगह जगह पर दबिश भी दी जा रही है. 

बता दें कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पूरे देश मे मनाया जाता है. जिसके चलते आज सभी जगह शराब की दुकान बंद रहती है. लेकिन बंथरा में शराब के ठेके के पीछे कुछ लोग झाड़ियों में ऊंचे दाम पर शराब बेच रहे थे. जब इसकी सूचना यूपो पुलिस सिपाही मोहम्मद शाहिद को हुई तो वह एक होमगार्ड के साथ वहां पर पहुंच गए. उसके बाद झाड़ियों में मौजूद 4 लोगों को पकड़ लिया. साथ ही शराब भी जब्त कर ली. सिपाही कुछ कार्रवाई करता, उससे पहले ही आरोपियों ने उनसे मारपीट करना शुरू कर दिया. 

लखनऊ के VIP इलाके में वृद्धा के साथ लूटपाट, लोगों ने पुलिस को ठहराया जिम्मेदार

सिपाही के साथ मारपीट करने के बाद हमलावरों ने जब्त की हुई बोतले भी छीनकर फरार हो गए. वहीं सिपाही के साथ मारपीट होने से वहां पर हड़कंप मच गया. सिपाही के साथ हुई मारपीट की खबर पुलिस को होते ही मौके पर पहुंची. उसके बाद सिपाही शाहिद ने बताया कि उसे अवैध तरीके से शराब बेचने की सूचना एक मुखबिर ने दी थी. उसके बाद वह होमगार्ड के साथ वहां पर पहुंच गया था. साथ ही यह भी बताया कि इज़के बारे में उसने बंथरा पुलिस स्टेशन में कोई सुचना नहीं दी थी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें