धर्मांतरण के आरोपी की बढ़ी पुलिस कस्टडी, वाट्सएप के जरिए फैलाता था धार्मिक दुर्भावनाएं

Shubham Bajpai, Last updated: Thu, 7th Oct 2021, 7:07 AM IST
  • लखनऊ में धर्मांतरण के मामले में आरोपी धीरज जगताप उर्फ धीरज देशमुख को एटीएस के विशेष जज ने 7 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड में भेज दिया गया. वहीं, आरोपी इदरीस की रिमांड का समय 4 दिन के लिए बढ़ा दिया है.
धर्मांतरण के आरोपी की बढ़ी पुलिस कस्टडी

लखनऊ. राजधानी समेत प्रदेश में लगातार धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं. इन मामलों में आमजन से लेकर सीनियर आईएएस अधिकारी भी आरोपी है. इस तरह ही लखनऊ में धर्मांतरण के मामले में आरोपी धीरज जगताप को एटीएएस के विशेष जज योगेंद्र राम गुप्ता ने सात दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है. साथ ही इस मामले के दूसरे आरोपी हाफिज इदरीस की रिमांड भी कोर्ट ने 4 दिन के लिए बढ़ा दी है.

10 साल पहले इस्लाम अपनाने के बाद शामिल है इन गतिविधियों में

एटीएस ने कोर्ट में आरोपी की रिमांड को लेकर अर्जी दी थी. जिसमें टीम ने बताया कि आरोपी धीरज 10 साल पहले इस्लाम धर्म काबूल चुका है. तब से धर्मांतरण से जुड़ी गतिविधियों में शामिल है.

रोड एक्सीडेंट के घायलों की जान बचाने पर 5000 का ईनाम, नेशनल लेवल पर 1 लाख के 10 अवार्ड

वाट्सएप से रिवर्ट, रेहाब के जरिए बढ़ा रहा था धार्मिक दुर्भावनाएं

एटीएस ने बताया कि धीरज वाट्सएप पर रिवर्ट, रेहाब और दवा जैसे ग्रुप बनाकर चलाता था, जिसके जरिए वो धार्मिक दुर्भावनाएं फैलता था. इल दौरान अलग-अलग लालच देकर वो लोगों को इस्लाम काबूल करने के लिए प्रेरित करता था. साथ ही वो कट्टरपंथी संदेश भी देता था.

लखीमपुर खीरी में मृतक किसान के परिजनों को राहुल और प्रियंका ने गले लगाया, भावुक हुआ माहौल

1 अक्टूबर को हुआ था गिरफ्तार

आरोपी धीरज को एटीएस ने 1 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. वहीं. दूसरे आरोपी की रिमांड को 4 दिन के लिए बढ़ाया गया है. आरोपी हाफिज इदरीस को इसी आरोप में अन्य आरोपियों के साथ गिरफ्तार किया गया था. तब कोर्ट ने 7 दिन की रिमांड दी थी.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें