लखनऊ में भू-माफिया के कब्जे से खाली कराए जाएंगे तालाब

Smart News Team, Last updated: Sat, 19th Jun 2021, 2:11 PM IST
  • प्रशासन लखनऊ के सभी तालाबों और जलाशयों को उसके मूल स्वरूप में लाने की कोशिश करेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने 14 जून से अभियान शुरू कर दिया है.
भू-माफिया के कब्जे से छुड़ाए जाएंगे तालाब

लखनऊ: भू-माफिया के कब्जे किए हुए तालाबों को अब खाली कराया जाएगा. प्रशासन लखनऊ के सभी तालाबों और जलाशयों को उसके मूल स्वरूप में लाने की कोशिश करेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने 14 जून से अभियान शुरू कर दिया है.

आपको बता दें कि मौजूदा वक्त में लखनऊ में कुल 9,591 तालाब हैं, जिनमें से 1614 पर भू-माफिया का कब्जा है. अतिक्रमण वाले तालाबों में से 430 नगर निगम की सीमा में आते हैं, जबकि बाकी ग्रामीण इलाकों में हैं. शहरी क्षेत्र में कुल 924 तालाब आते हैं, जिनमें से 430 पर अतिक्रमण है. इन अतिक्रमण वाले तालाबों में से 69 से कब्जा हटाया गया है. वहीं ग्रामीण इलाकों में स्थित 596 तालाबों से भू-माफिया के कब्जे को हटाया जा चुका है.

लखनऊ पहुंच जितिन प्रसाद फिर देंगे कांग्रेस को झटका, BJP में समर्थकों की करवाएंगे एंट्री

कई तालाबों के अस्तित्व मिट जाने के बाद अब प्रशासन उन्हें छुड़ाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए रोज समीक्षा बैठकें हो रही हैं. लखनऊ के अंतर्गत आने वाले सभी तालाबों को उनके वास्तविक स्वरूप में लौटाने की कोशिश हो रही है.

लखनऊ सर्राफा बाजार में 19 जून को सोना चांदी हुई सस्ती, सब्जी भाव

प्रशासन की तरफ से एक अभियान चलाकर तालाबों को भू-माफिया के कब्जे से छुड़ाया जाएगा. प्रशासन की तरफ से एक बार फिर से इन तालाबों को पहले जैसी सूरत देने की कोशिश होगी.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें