लखनऊ में भू-माफिया के कब्जे से खाली कराए जाएंगे तालाब
- प्रशासन लखनऊ के सभी तालाबों और जलाशयों को उसके मूल स्वरूप में लाने की कोशिश करेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने 14 जून से अभियान शुरू कर दिया है.

लखनऊ: भू-माफिया के कब्जे किए हुए तालाबों को अब खाली कराया जाएगा. प्रशासन लखनऊ के सभी तालाबों और जलाशयों को उसके मूल स्वरूप में लाने की कोशिश करेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने 14 जून से अभियान शुरू कर दिया है.
आपको बता दें कि मौजूदा वक्त में लखनऊ में कुल 9,591 तालाब हैं, जिनमें से 1614 पर भू-माफिया का कब्जा है. अतिक्रमण वाले तालाबों में से 430 नगर निगम की सीमा में आते हैं, जबकि बाकी ग्रामीण इलाकों में हैं. शहरी क्षेत्र में कुल 924 तालाब आते हैं, जिनमें से 430 पर अतिक्रमण है. इन अतिक्रमण वाले तालाबों में से 69 से कब्जा हटाया गया है. वहीं ग्रामीण इलाकों में स्थित 596 तालाबों से भू-माफिया के कब्जे को हटाया जा चुका है.
लखनऊ पहुंच जितिन प्रसाद फिर देंगे कांग्रेस को झटका, BJP में समर्थकों की करवाएंगे एंट्री
कई तालाबों के अस्तित्व मिट जाने के बाद अब प्रशासन उन्हें छुड़ाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए रोज समीक्षा बैठकें हो रही हैं. लखनऊ के अंतर्गत आने वाले सभी तालाबों को उनके वास्तविक स्वरूप में लौटाने की कोशिश हो रही है.
लखनऊ सर्राफा बाजार में 19 जून को सोना चांदी हुई सस्ती, सब्जी भाव
प्रशासन की तरफ से एक अभियान चलाकर तालाबों को भू-माफिया के कब्जे से छुड़ाया जाएगा. प्रशासन की तरफ से एक बार फिर से इन तालाबों को पहले जैसी सूरत देने की कोशिश होगी.
अन्य खबरें
नहीं रहे फ्लाइंग सिख, लखनऊ की ऐतिहासिक दौड़ में बनाया था राष्ट्रीय रिकॉर्ड
लखनऊ विवि में ऑफलाइन होगी परीक्षा, जानें फाइनल ईयर एग्जाम का पैटर्न
फिर लखनऊ आएंगे बी एल संतोष, 'मिशन 2022' को लेकर होगा मंथन !