Post Office की MIS स्कीम है जबरदस्त, अकाउंट खोलने पर हो सकती है 2500 रुपए महीने की आमदनी
- भारतीय डाक सेवा यानि इंडियन पोस्ट ऑफिस कमाई के लिहाज से कई तरीके की स्कीम चल रही है. इनकी MIS स्कीम सबसे शानदार है. आप 10 साल से बड़े बच्चों के नाम पर खाता खोलकर 4.5 लाख रुपए जमा करके हर महीने लगभग 25 रुपए की कमाई कर सकते है.
लखनऊ. भारतीय डाक विभाग (Indian Post Office) ने हमेशा से देशवासियों लोगों पर विश्वास बनाने में सक्षम रहा है. भारतीय डाक में कई स्कीम चल रही है जिसमें इन्वेस्ट करके आप अच्छी खासे रिटर्न्स पा सकते हैं. इसके अलावा बच्चों के लिए MIS एक बढ़िया सेविंग ऑप्शन और कमाई का रास्ता हो सकता है. इसमें एक बार पैसा लगाकर आप हर महीने इंटरेस्ट के रूप में रिटर्न्स पा सकते है. इस खाते को 10 साल से ऊपर की आयु की बच्चों के साथ खोला जा सकता है. जिससे आपकी महीने की इतनी आमदनी हो जाएगी कि आप स्कूल या ट्यूशन की फीस जमा कर सकते है.
पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम निवेशकों को कम जोखिम के साथ अच्छा मुनाफा कमाने का ऑप्शन देती है. इस अकाउंट की खासियत है कि इसे सिंगल या 3 एडल्ट मिलकर ज्वाइंट अकाउंट भी खुलवा सकता है. यदि आप खाते में 2 लाख रुपए जमा करते हैं तो हर महीने 6.6 फीसदी की ब्याज के रुपए में 1100 रुपए मिलेगे. और पांच सालों में ब्याज की रकम कुल 66 हजार रुपए हो जाएगी और लास्ट में आपके 2 लाख रुपए रिटर्न भी हो जाएंगे.
UP Lekhpal Recruitment 2022: 8085 पदों के लिए लेखपाल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जल्द करें आवेदन
पोस्ट ऑफिस MIS स्कीम के फायदे
पोस्ट ऑफिस की MIS के जरिए आप बच्चों के खाते में यदि 3.50 लाख रुपए जमा करते हैं तो आपको वर्तमान दर से आपको हर महीने 1925 रुपए की ब्याज मिलेंगी. इसके अलावा अधिकतम राशि 4.5 लाख जमा करने पर अभिभावकों को हर महीने 2475 रुपए का लाभ ले सकते हैं. इस पैसे से आराम से पैसे बच्चों की किताबें, पेन पैसिंल, फीस और ट्यूशन फीस जमा करा सकते है.
अन्य खबरें
Post Office का ये स्कीम बनाएगा मालामाल, घर बैठे हर महीने मिलेंगे 5 हजार, जानिए डिटेल
Post Office का ये स्कीम बनाएगा मालामाल, 50 रुपये रोजाना जमा कर पा सकते हैं 35 लाख
सरकार की इस स्कीम से सुरक्षित करें बुढ़ापा, हर महीने मिलेगी 10 हजार पेंशन
इन महिलाओं के खाते में लाखों रुपए डालेगी नीतीश सरकार, ऐसे उठाएं स्कीम का लाभ