Post Office की इन 5 स्कीमों से डबल हो जाएगा आपका पैसा, जानें डिटेल

Sumit Rajak, Last updated: Tue, 9th Nov 2021, 9:49 AM IST
  • पोस्ट ऑफिस उपभोक्ताओं को कई तरह की स्कीम और सुविधाएं देता है. इन्हीं में से पांच ऐसी स्कीम भी है. जिनमें पैसा लगाने से वह डबल हो जाता है. यह स्कीम फायदेमंद होने के साथ ही सुरक्षित भी है.आइए एक नजर डालते हैं पोस्ट ऑफिस की 5 ऐसी स्कीमों पर जिन्हें पैसा लगाने से पैसा डबल हो जाता है.इसके अलावा इन सभी योजनाओं पर आपको ब्याज का फायदा भी मिलता है.
प्रतीकात्मक फोटो

लखनऊ. हर व्यक्ति पैसे के पीछे दौड़ रहा है. लोग कड़ी मेहनत करके पैसा कमाने के साथ चाहते हैं कि उनका पैसा सुरक्षित तो रहे ही साथ ही ऐसी जगह जमा रहे. जहां,उन्हें जमा पैसे का भी फायदा हो. बैंकों और मार्केटो में पैसा निवेश और जमा करने की अलग-अलग तरह की स्कीम और ऑफर है. लेकिन पोस्ट ऑफिस को पैसा निवेश करने के लिए सबसे सुरक्षित माना जाता है. पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा करने पर वह सुरक्षित तो रहता ही है. साथ ही उस पर ब्याज भी मिलता है.

पोस्ट ऑफिस उपभोक्ताओं को कई तरह की स्कीम और सुविधाएं देता है. इन्हीं में पांच ऐसी स्कीम भी है. जिनमें पैसा लगाने से वह डबल हो जाता है. यह स्कीम फायदेमंद होने के साथ ही सुरक्षित भी है, आइए एक नजर डालते हैं पोस्ट ऑफिस की 5 ऐसी स्कीमों पर जिन्हें पैसा लगाने से पैसा डबल हो जाता है.इसके अलावा इन सभी योजनाओं पर आपको ब्याज का फायदा भी मिलता है.पोस्ट ऑफिस मेंसभी का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है और गारंटीड रिटर्न मिलता है.

सर्दियों में कीजिए जयपुर, जैसलमेर समेत राजस्थान के 4 शहरों की यात्रा, IRCTC ने निकाला टूर पैकेज

आइए एक नजर डालते हैं पोस्ट ऑफिस की 5 ऐसी स्कीमों पर जिन्हें पैसा लगाने से पैसा डबल हो जाता है

1. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में टाइम के हिसाब से ब्याज की सुविधा का फायदा मिलता है. पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में पैसा डबल करने के लिए 1 से 3 साल तक के टाइम डिपॉजिट पर 5.5% सालाना ब्याज मिलता है.वहीं, अगर आप 5 साल के लिए यह स्कीम लेते हैं तो आपको 6.7 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. इस स्कीम में आपका पैसा 10 साल 8 महिना में दोगुना हो जाएगा.

2. पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि योजना

यह योजना खासकर बच्चियों  के लिए हैं. इसमें 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. अगर आप इसमें पैसा लगाते हैं तो उसको दोगुना होने में करीब 9.47 साल का समय लगता है

3. पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट

पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में आपको सर्टिफिकेट खरीदने होते हैं. इसमें 6.8 फीसदी की दर से ब्याज का मिलता है. यह एक 5 वर्षीय बचत योजना है, इसमें निवेश कर इनकम टैक्स की बचत भी की जा सकती है. इस स्कीम में आपका पैसा दोगुना होने में 10.59 साल हो जाता है.

4. पोस्ट ऑफिस पीपीएफ

पीपीएफ आज के समय में निवेश का एक बेहतर ऑप्शन माना जाता है. इसमें 7.1 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है. इस स्कीम में आपका पैसा 10.14 सालों में दोगुना हो जाता है.

5. पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन्स स्कीम

पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन्स स्कीम खासकर के सीनियर सिटीजन्स के लिए है. इस स्कीम में 7.4 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है. इस स्कीम में आपका पैसा 9.73 सालों में दोगुना हो जाता है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें