UP में बिजली संकट: कोयले की किल्लत के चलते एनटीपीसी ऊंचाहार की दूसरी यूनिट भी बंद

Swati Gautam, Last updated: Sun, 10th Oct 2021, 6:53 PM IST
  • ऊंचाहार एनटीपीसी विद्युत तापतीय परियोजना पर कोयले का संकट लगातार गहराता जा रहा है. जिसके चलते शनिवार की रात प्रबंधन की दूसरी इकाई को भी बंद करना पड़ा. एनटीपीसी ऊंचाहार की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा का कहना है कि इकाई की मरम्मत के चलते उसे बंद किया गया है.
UP में बिजली संकट: कोयले की किल्लत के चलते एनटीपीसी ऊंचाहार की दूसरी यूनिट भी बंद

लखनऊ. ऊंचाहार एनटीपीसी विद्युत तापतीय परियोजना पर कोयले का संकट लगातार गहराता जा रहा है. बीते कुछ दिन पहले ही कोयले के अभाव में सबसे अधिक विद्युत उत्पादन वाली यूनिट नंबर छह को बंद कर दिया गया था. बढ़ते कोयले के संकट के चलते शनिवार की रात प्रबंधन की दूसरी इकाई को भी बंद करना पड़ा. कुछ जिम्मेदारों का कहना है कि इकाई की मरम्मत को लेकर उसे बंद किया गया है. लगातार बंद हो रही इकाइयों के बीच उतर प्रदेश समेत कई प्रदेशों में भी बिजली का संकट गहराता जा रहा है. कोयला संकट से जूझ रही एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में इस संकट से निपटने के लिए प्रबंधन ने प्रयास शुरू कर दिए हैं.

इसे समय पूरे देश में कोयले की समस्या है. वहीं अधिक बारिश होने के कारण कोयले की गुणवत्ता भी काफी घटिया हो गई है. कहीं कोयला भीगा हुआ है तो कहीं कोयले में कीचड़ मिला हुआ आ रहा है जिससे कोयला ब्वायलर को पर्याप्त ताप नहीं दे पाता है. जानकारी अनुसार दो दिनों से परियोजना में कोयले की एक भी रैक न आने के चलते शनिवार की रात परियोजना प्रबंधन को दूसरी ईकाई को भी बंद करना पड़ा हालांकि दूसरी इकाई बंद होने के कुछ ही देर बाद कोयले की दो रैक परियोजना आ पहुंची है.

राजस्थान में दलित की मॉब लिंचिंग पर मायावती बोलीं- कांग्रेस CM इनको 50-50 लाख देंगे क्या

कोयले के बढ़ते संकट के बीच बिजली का संकट भी मंडराने लगा है. सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरांचल में भी इस परियोजना से बिजली की आपूर्ति की जाती है. तो कोयले के संकट के चलते इन सभी प्रदेशों में भी असर पड़ेगा. वहीं जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि दूसरी यूनिट ऑवरहोलिंग के कारण बंद की गई है. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें