शिवपाल यादव का दावा- UP चुनाव 2022 में जिसके साथ प्रसपा उसकी जीत
- उत्तर प्रदेश में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रमुख शिवपाल यादव ने 2022 चुनाव के लिए बड़ा दावा किया है. शिवपाल यादव ने कहा है की पीएसपी का जिस भी पार्टी के साथ गठबंधन होगा उसकी ही सरकार बनेगी. पार्टी ने प्रदेश में संगठन को मजबूत किया है.
लखनऊ. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव ने 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. शिवपाल यादव ने कहा है की यूपी में आगामी विधानसभाचुनाव में प्रगतिशील पार्टी का जिस दल के साथ गठबंधन होगा सरकार उसी दल की बनेगी. शिवपाल ने कहा है की प्रतिशील पार्टी ने प्रदेशभर में बहतरीन संगठन खड़ा किया है जिस कारण आगामी चुनाव में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी. शिवपाल यादव ने चुनावी आगाज करते हुए, अपने निर्वाचन छेत्र जसवंतनगर से लोहिया सन्देश यात्रा का शुभारंभकरते हुए यह बात कही है.
शिवपाल यादव ने आगामी चुनावों को लेकर सभी दलों को गठबंधन का खुला न्योता दिया है. इस न्योते के साथ-साथ वो सरकार बनाने की गारंटी भी दे रहे हैं. शिवपाल यादव ने कहा है की पीएसपी जिस राजनितिक दल से गठबंधन करेगी उसकी सरकार बनना तय है. उन्होंने कहा है की अगर प्रदेश में हमारी सरकार बनती है तो, किसानों और मुसलमानों को पूरा सम्मान मिलेगा. शिवपाल ने किसानों का कई महीनों से चल रहे धरने को लेकर ककह है की किसान इस देश का अन्नदाता है. केंद्र सरकार को किसानों की समस्या का संधान करना चाहिए. लोकसभा में पास किये गए तीनों काले कानूनों को लेकर हमारी पार्टी किसानों का समर्थन करती है.
यूपी चुनाव से पहले इन 17 जातियों को अति पिछड़ी लिस्ट में शामिल करके OBC आरक्षण देने की तैयारी
शिवपाल यादव ने भाजपा पर भी जमकर निशाना साध है. उन्होंने कहा है की जबसे देश में भाजपा सत्ता में आई है. तब से ही आम जनता परेशान है. भाजपा सरकार में आम जनता की जेब ढीली होती जा रही है. खाने से लेकर डीजल और पेट्रोल के दामों लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. जिस वजह से आम आदमी का जीवन यापन करना दुश्वार हो गया है. अभी तक भाजपा सरकार से सिर्फ पूंजीपतियों को ही फायदा पहुंचा है. शिवपाल यादव ने प्रदेश की जनता से 250 यूनिट फ्री बिजली देने का भी वादा किया है.
अन्य खबरें
लखनऊ यूनिवर्सिटी UG एंट्रेंस एग्जाम डेट, इन बातों का ध्यान रखें उम्मीदवार
लखनऊ के VIP इलाके में वृद्धा के साथ लूटपाट, लोगों ने पुलिस को ठहराया जिम्मेदार
क्राइम ब्रांच की मदद से लखनऊ पहुंची ओमान में फंसी तीन महिला, बताई प्रताड़ना की कहानी