राष्ट्रपति का लखनऊ दौरा, ट्रेन से अयोध्या जाकर करेंगे रामलला के दर्शन

Smart News Team, Last updated: Mon, 9th Aug 2021, 9:37 PM IST
  • देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 26 अगस्त को चार दिवसीय दौरे पर फिर से लखनऊ आ रहे हैं. लखनऊ में राष्ट्रपति भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. 29 अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राममंदिर दर्शन करने प्रेसिडेंशियल ट्रेन से जायेंगे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लखनऊ चार दिवसीय दौरे पर आएंगे.

लखनऊ. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 26 अगस्त से चार दिवसीय दौरे पर लखनऊ आ रहे हैं. लखनऊ में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. राष्ट्रपति कोविंद अयोध्या प्रेसिडेंशियल ट्रेन से जायेंगे. अयोध्या में राष्ट्रपति राममंदिर के दर्शन करेंगे. राष्ट्रपति भवन की ओर से रेलवे बोर्ड चैयरमेन सुनीत कुमार दर्शन ने प्रेसिडेंशियल ट्रेन के लिए दिशा-निर्देश जारी किये हैं. लखनऊ से अयोध्या प्रेसिडेंशियल ट्रेन लगभग सवा दो घंटे में तय सफर करेगी. 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का चार दिवसीय दौरा 27 से 29 अगस्त तक संभावित था. लेकिन राष्ट्रपति का दौरा अब 26 अगस्त से तय हुआ है. लखनऊ पहुंचने के बाद 27 अगस्त को  राष्ट्रपति कोविंद भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होंगे. 28 अगस्त को गोरखपुर पहुंचकर आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे. गोरखनाथ विश्वविद्यालय में एक अस्पताल का भी उद्घाटन करेंगे. जिसके बाद वो राष्ट्रपति भवन में रात्रि विश्राम करेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 अगस्त को सुबह 9:10 बजे लखनऊ से अयोध्या के लिए रवाना होंगे. सुबह करीब साड़े ग्यारह बजे अयोध्या पहुंचेंगे. अयोध्या में राष्ट्रपति रामलला दर्शन कर वापस लखनऊ पहुंचेंगे. 

UP विधानसभा चुनाव के मैदान में JDU भी, भाजपा को साथ लेने का दिया न्योता

दो महीने पहले भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दिल्ली से कानपुर आये थे. उस दौरे में वो दिल्ली से कानपुर प्रेसिडेंशियल ट्रेन से पहुंचे थे. राष्ट्रपति अपने पैतृक भी गए थे. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें