योगी सरकार के मंत्री सतीश महाना ने दिखाई राष्ट्रपति की शाही ट्रेन के अंदर की फोटो
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रेसिडेंशियल ट्रेन से कानपुर के बाद यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचे हैं. योगी सरकार के मंत्री सतीश महाना को इस प्रेजिडेंशियल ट्रेन में बैठने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जिसके बाद उन्होंने शाही ट्रेन के अंदर की कुछ खास तस्वीरें सांझा की हैं.

लखनऊ. लखनऊ. देश की राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इन दिनों यूपी की यात्रा पर हैं. कानपुर में अपने गांव की जमीन को प्रणाम करने के बाद प्रेसिडेंशियल ट्रेन से राजधानी लखनऊ पहुंचे हैं. प्रेजिडेंशियल ट्रेन या कहिए राष्ट्रपति कोविंद की शाही सवारी के हर ओर चर्चे हैं. ऐसे में योगी सरकार के मंत्री सतीश महाना को इस शाही ट्रेन में बैठने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. शाही ट्रेन के अंदर से कानपुर के रहने वाले यूपी सरकार में मंत्री सतीश महाना ने कई खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं जिन्हें देखकर आप भी कह देंगे 'वाह'.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जिस प्रेसिडेंशियल ट्रेन से यूपी में घूम रहे हैं वह दूसरी आम ट्रेनों से काफी हटकर बनी है और बेहद ही रॉयल लुक और लग्जरी से भरपूर है. इस शाही ट्रेन की गिनती देश की सबसे टॉप और वीवीआईपी ट्रेनों में होती है. इस ट्रेन में बैठने का एहसास किसी फाइव स्टार होटल में बैठना जैसा लगता है. देखिए शाही ट्रेन की तस्वीरें.
प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस से चारबाग स्टेशन पहुंचे राष्ट्रपति, नॉन स्टॉप चली ट्रेन



बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर में अपने गांव की मिट्टी और परिवार-दोस्तों की याद लेकर राजधानी लखनऊ पहुंच चुके हैं. लखनऊ के चार बाग स्टेशन पर राष्ट्रपति की शाही ट्रेन पहुंची जहां उनके स्वागत के लिए पहले से ही यूपी की राज्यपाल आनंदी पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद थे. स्टेशन पर राष्ट्रपति का भव्य स्वागत किया गया जिसके बाद वे राजभवन के लिए निकल गए.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लखनऊ रवाना होने के बाद कानपुर में ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेने पहुँचे पुलिस कमिश्नर#kanpur #presidentkovind @Live_Hindustan pic.twitter.com/5N8vafwF7J
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) June 28, 2021


_1624884044196.jpeg)

अन्य खबरें
Photos: लखनऊ में राष्ट्रपति कोविंद का राज्यपाल और CM योगी ने किया भव्य स्वागत
लखनऊ पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद, मुख्यमंत्री, राज्यपाल और मंत्रियों ने किया स्वागत
लखनऊ: ब्लैक फंगस इंजेक्शन का कालाबाजारी करने वाले दो गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लखनऊ रवाना होने के बाद कानपुर में जाम ही जाम