लखनऊ : बीकेटी में मंदिर परिसर में पुजारी की ईंट से कूंचकर हत्या

Smart News Team, Last updated: Thu, 21st Jan 2021, 10:23 AM IST
  • बीकेटी के शिवपुरी गांव के पास स्थित रणबाबा मंदिर के पुजारी का शव खून से लथपथ बिस्तर पर मिला। पुजारी की ईंटों से कूचकर हत्या की गई थी। मंदिर का दानपात्र, घंटे व अन्य सामान गायब था। पुलिस ने  हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वारदात स्थल पर पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच

लखनऊ: बीकेटी के शिवपुरी गांव के पास स्थित रणबाबा मंदिर के पुजारी फकीरेदास (85) की मंगलवार रात बदमाशों ने लूटपाट के दौरान हत्या कर दी। उनके सिर और चेहरे को बड़ी निर्ममता से ईंट से कूंचा गया है। मंदिर में लगे घंटे, दानपात्र से रुपये और अन्य सामान भी गायब था। पुलिस हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन कर रही है।

इंदिरानगर में टाटा मोटर्स के जनरल मैनेजर के घर 30 लाख की चोरी

गांव के रणबाबा मंदिर में फकीरेदास पिछले 14 वर्षों से पुजारी थे। वह मंदिर परिसर में ही रहते थे।  मूलरूप से सुलतानपुर के रहने वाले थे। उनका शव बुधवार  सुबह उनकी ही झोपड़ी में पाया गया। कठवारा गांव के लल्लाराम ने बताया वह सुबह मंदिर के पास बनी अपनी दुकान पहुंचा और पुजारी को आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस पर वह पुजारी की कुटिया पहुंचा तो देखा कि पुजारी चारपाई पर रजाई डाले लेटे थे। लल्लाराम ने रजाई हटाकर देखा तो पुजारी फकीरेदास का खून से लथपथ शव मिला। उनका चेहरा ईंट से कूंचा गया था। इसके बाद उसने घटना के बारे में प्रधान संतोष को बताया। जिनकी सूचना पर बीकेटी पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ ही देर एसपी ग्रामीण हृदयेश कुमार, आईजी जोन लक्ष्मी सिंह और एडीजी एसएन साबत मौके पहुंचे। पुजारी की हत्या की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर के आसपास नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है और उन्हीं लोगों ने लूटपाट के दौरान पुजारी की हत्या कर दी।

अमौसी से आगरा की सीधी उड़ान 28 मार्च से, पौने दो घंटे का होगा सफर

घटनास्थल पर पहुंची बीकेटी पुलिस बिना छानबीन के ही पुजारी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजना चाह रहती थी। पुलिस की इस बात पर ग्रामीण नाराज हो गए और विरोध किया। लोगों के विरोध पर डॉग स्क्वॉड और फिंगर प्रिंट यूनिट को बुलाया गया। एक डॉग पिछली दीवार तक करीब तीन बार गया। इससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि बदमाशों ने लूट का सामान पिछली दीवार की तरफ से निकाला होगा।

लूटपाट के बाद की हत्या

मंदिर से पीतल के कई घंटे गायब थे, जबकि कुछ छोटी घंटियां फर्श पर बिखरी पड़ी थीं। मंदिर के दानपत्र का ताला टूटा था और उसमें रखे रुपये गायब थे और कुछ अन्य सामान भी गायब था। ग्रामीणों का आरोप है रणबाबा मंदिर पर लोग मनौती पूरी होने पर घंटा बांधते है। प्रधान शिवपुरी संतोष कुमार ने बताया कि कुछ समय पहले भी मंदिर से घंटे चोरी हो चुके है।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें