प्राइवेट स्कूलों ने अधिकारियों पर बनाया दबाव, शिक्षकों को बुलाने की मिली अनुमति

Smart News Team, Last updated: Sun, 11th Apr 2021, 11:43 PM IST
  • लखनऊ में डीएम के आदेश पर डीआईओएस ने सभी स्कूलों को अनुमति दे दी है कि वे शिक्षकों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए स्कूल में बुला सकते है. जानकारी के अनुसार प्राइवेट स्कूल के दबाव में आकर शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया. लेकिन इस फैसले से शिक्षकों के साथ ही उनके परिजनों में भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.
प्राइवेट स्कूलों ने अधिकारियों पर बनाया दबाव, शिक्षकों को बुलाने की मिली अनुमति

लखनऊ. राजधानी में अब शिक्षकों को स्कूलों में आकर ऑनलाइन पढ़ाई कराने के लिए अनुमति दे दी गई है. इस संबंध में डीएम के आदेश पर डीआईओएस ने सभी स्कूलों को अनुमति प्रदान कर दी है. जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग के अफसरों ने प्राइवेट स्कूलों के दबाव में आकर यह फैसला किया है. लेकिन डीआईओएस मुकेश कुमार सिंह का कहना है कि इस फैसले में किसी का कोई दबाव नहीं है. हालांकि स्कूलों को छूट देने से शिक्षकों के साथ ही उनके परिजनों में भी कोरोना फैलने का खतरा बढ़ गया है.

शहर में जब प्रशासन ने बच्चों एवं शिक्षकों के लिए स्कूलों को पूरी तरह से बंद किया हुआ था. उस वक्त भी सिटी मांटेसरी समेत कई बड़े स्कूलों में बच्चों के एडमिशन किए जा रहे थे. साथ ही स्कूलों में लगातार बच्चों एवं उनके अभिभावकों को दाखिले के लिए बुलाया जा रहा था. लेकिन अब इस फैसले के बाद तो दाखिले या फीस भरने के नाम पर बच्चों एवं उनके अभिभावकों को स्कूल में बुलाए जाने की संभावना पहले से अधिक हो गई है. इसके साथ ही संक्रमण का खतरा भी अधिक हो गया है.

BJP सांसद का अखिलेश यादव से सवाल- अब क्यों उन्हें दलित वाहिनी की याद आ रही?

वहीं अब तमाम स्कूलों में शिक्षकों एवं स्टाफ के रोजाना आने से शिक्षकों के साथ-साथ उनके परिजनों में भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. हालांकि सभी शिक्षक पहले की तरह अब भी अपने घरों से ऑनलाइन बच्चों की पढ़ाई करा सकते थे. राजधानी में कई ऐसे स्कूल है जहां शिक्षक अपने घरों से ही ऑनलाइन क्लास चला रहे है. इसके बावजूद डीआईओएस की ओर से लिया गया यह फैसला किसी को समझ नहीं आ रहा.

यूपी पंचायत चुनाव: मच्छरदानी बांटते पकड़े गए कैंडिडेट के समर्थक, अरेस्ट

इस फैसले के संबंध में डीआईओएस मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों में शिक्षकों एवं स्टाफ को बुलाने की अनुमति देने का आदेश डीएम के निर्देश पर जारी किया गया. इस फैसले में किसी का कोई दबाव नहीं है. सभी स्कूलों को कोविड प्रोटोकॉल को सख्ती से पालन करते हुए एसओपी के हिसाब से काम करना होगा.

UP सरकार ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइंस की जारी, शादी-पार्टी के लिए दिए ये आदेश

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें