अंडर-19 के साथ IPL में हुनर दिखा चुके प्रियम गर्ग UP टीम के बने कैप्टन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने एक बार फिर से प्रियम गर्ग के हाथों यूपी की कमान सौंप दी है. यह फैसला आगामी मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी को देखते हुए लिया गया है. वहीं, टीम के उप-कप्तान के रुप में करण शर्मा की नियुक्ति हुई. दूसरी तरफ बीसीसीआई भी जल्द मुश्ताक अली टूर्नामेंट के आयोजन की तिथि और टीम का ऐलान जल्द घोषित कर सकती है. आपको बता दें कि प्रियम मेरठ के मूल निवासी हैं और यहीं से उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की.
प्रियम गर्ग प्रदेश के लिए ही नहीं खेले बल्कि देश के लिए भी अपना हुनर दिखा चुका है. उनके करियर की शुरुआत वन-डे क्रिकेट से 18 वर्ष की उम्र में हुई. इससे पहले वो अंडर-14, अंडर-16, अंडर-19 खेलने में कामयाब रहे हैं. उनकी इन्हीं शानदार परफॉर्मेंस को देखते हुए बीसीसीआई ने यह निर्णय लिया. वहीं, प्रियम ने अपने जीवन की पहली रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में खेलते हुए एक दोहरा, चार शतक समेत आठ सौ के ऊपर रन बटोरे थे.
लखनऊ: ओलंपिक के लिए राजधानी में रहकर ट्रेनिंग करेंगे पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी
यूपी की रणजी टीम के लिए उन्हें पिछले सत्र में कप्तान बनाया गया था. फिर, इसी आधार पर बीसीसीआई ने उन्हें अंडर-19 में भारत की ओर से कप्तानी का मौका दिया. इसके अलावा प्रियम भारतीय अंडर-23 के लिए भी कप्तानी कर चुके हैं. साथ ही हर वर्ष होने वाले टी-20 फॉर्मेट आईपीएल में सनराइजर हैदराबाद की ओर से इस बार खेलें हैं. आईपीएल में उनकी उपलब्धि एक मैच मैन ऑफ द मैच के तौर पर रही है. हाल में प्रियम यूपी टीम के कोच और उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ज्ञानेंद्र पाण्डेय की गाइडंस में अपने कौशल को निखार रहे हैं.
आ रही है कोरोना की वैक्सीन, सीएम योगी ने किया समय का ऐलान
मेरठ के डाकघरों में आधार कार्ड सेवा शिविर, शनिवार को होगा नामांकन और अपडेशन
अन्य खबरें
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट से जुड़ा नियम जान लें, नहीं तो देना पड़ेगा जुर्माना
डॉक्टरों की हड़ताल से लखनऊ में 50 हजार मरीज बिना इलाज लौटे, 15 सौ ऑपरेशन टले
योगी सरकार की बड़ी पहल, 20 लाख किसानों को फ्री में मिलेंगे सब्जियों के बीज
लखनऊ: ओलंपिक के लिए राजधानी में रहकर ट्रेनिंग करेंगे पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी