प्रियंका ने जारी किया कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र, किसानों का कर्ज 10 दिन में होगा माफ
- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लखनऊ में पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस के इस घोषणा पत्र में कहा गया है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों का पूरा कर्ज 10 दिन में माफ किया जाएगा.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लखनऊ में पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को उन्नति विधान जन घोषणा पत्र नाम दिया है. कांग्रेस के घोषणा पत्र को जारी करते हुए प्रियंका ने कहा कि अगर यूपी में छत्तीसगढ़ की तरह हमारी सरकार बनती ही तो किसानों का पूरा कर्ज 10 दिन के अंदर माफ किया जाएगा. इसके साथ ही धान और गेहूं 2500 रुपये प्रति क्विंटल और गन्ना 400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा. वहीं बिजली का बिल आधा किया जाएगा और कोरोना काल का बकाया माफ किया जाएगा.
इसके साथ ही प्रियंका ने कहा कि कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित परिवारों को 25,000 रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी. पुलिस, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा सहित सार्वजनिक क्षेत्र में 12 लाख का भारी-भरकम बैकलॉग भरा जाएगा. इसके अलावा आठ लाख और नौकरियां दी जाएंगी. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के सरकारी कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण दिया जाएगा. कोल समुदाय को आदिवासी जनजाति का दर्जा दिया जाएगा.
BSP उम्मीदवार का बड़ा आरोप-प्रशासन ने दी धमकी, ज्यादा बोलोगे तो एनकाउंटर कर देंगे
वहीं प्रिंयका गांधी ने कहा स्कूल रसोइयों का वेतन बढ़ाकर 5000 किया जाएगा. कोरोना में जान गंवाने वाले कोविड योद्धाओं को 50 लाख का मुआवजा दिया जाएगा. एडहॉक शिक्षकों और शिक्षा मित्रों को अनुभव और नियमों के आधार पर नियमित किया जाएगा. इस घोषणा पत्र को लेकर प्रियंका ने कहा कि अपने घोषणा पत्र के लिए हमने एक लाख लोगों से बातचीत की. इसमें आम लोग, मजदूर, किसान, विशेषज्ञ और हर वर्ग के लोग शामिल हैं. यह सही मायने में जन घोषणा पत्र है. इसके माध्यम से हम बताना चाहते हैं कि जनता की आकांक्षाएं क्या हैं और हम जनता के लिए क्या करेंगे.
अन्य खबरें
कांग्रेस ने जारी किया 'उन्नति विधान', किसानों के कर्ज हुआ माफ, बिजली का बिल आधा
BSP उम्मीदवार का बड़ा आरोप-प्रशासन ने दी धमकी, ज्यादा बोलोगे तो एनकाउंटर कर देंगे
7thPay Commission: केंद्र कर्मचारियों का बढ़ेगा वेतन!,जानें कितनी हो जाएगी सैलरी
लखनऊ जंक्शन पर यात्रियों को मिला तोहफा, अब रेलवे स्टेशन पर मिली ठहरने की सुविधा