जल्द ही लखनऊ की सड़कों पर दौड़ती दिखेंगी प्रोटोटाइप बसें

Smart News Team, Last updated: Thu, 11th Mar 2021, 10:23 AM IST
  • लखनऊ में गर्मियों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल इलेक्ट्रिक एसी बसों को चलया जाएगा. इन बसों को प्रोटोटाइप का नाम दिया गया है.
फाइल फोटो

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गर्मियों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल इलेक्ट्रिक एसी बसों को चलाया जाएगा. यह बसें गुरुग्राम के निकट धारूखेड़ा की फैक्ट्री से जल्द ही लखनऊ भेजी जाएंगी. इन बसों का ट्रायल पूरा होते ही इनका संचालन 10 रूट पर होगा. इन बसों को प्रोटोटाइप का नाम दिया गया है.

लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज कंपनी के प्रबंध निदेशक पीके बोस के मुताबिक शुरुआत में प्रोटोटाइप बसों को एक-एक रूट पर चार दिन चलाया जाएगा. प्रोटोटाइप बस के ट्रायल के रूट तय कर लिए गए हैं. ट्रायल पूरा होने के बाद बची नई बसों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. एक बस की कीमत लगभग 1.25 करोड़ रुपए है.

इन रूटों पर दौड़ेंगी प्रोटोटाइप बसें

दुबग्गा, बालागंज, ठाकुरगंज, चौक चौराहा, मेडिकल कॉलेज, डालीगंज पुल, स्वास्थ्य भवन, परिवर्तन चौक, हनुमान सेतु, निशातगंज, पॉलिटेक्निक, बस स्टैंड कमता, वाया शहीद पथ.

लखनऊ सर्राफा बाजार में तेजी के साथ खुले सोना चांदी के दाम, आज का मंडी भाव

विराजखंड लोहिया हॉस्पिटल, पॉलिटेक्निक, बादशाहनगर, सिकंदरबाग, चारबाग, आलमबाग, अवध हॉस्पिटल, पराग डेयरी, अंबेडकर यूनिवर्सिटी.

लखनऊ: सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष ने अदालत में दी आत्मसमर्पण की अर्जी

इंटीग्रिल यूनिवर्सिटी, गुडंबा, टेढ़ीपुलिया, मुंशीपुलिया, पॉलिटेक्निक, 1090 चौराहा, लॉरेटो कॉन्वेंट, कमांड हॉस्पिटल, आलमबाग बस स्टैंड-दुबग्गा.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें